योगनगरी ऋषिकेश स्थित चंद्रभागा पुल के पास बेहद भीड़भाड़ वाली सड़क पर गाड़ी का शीशा खोलकर थूकने पर व्यक्ति से मारपीट और फायरिंग कर फरार हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय के चारों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सरेआम गुंडई दिखाते हुए लोगों को डराने वाले एक आरोपित छात्र ने अवैध पिस्तौल से फायर कर उसे कूड़ेदान में फेंक दिया था। आरोपी की निशानदेही पर पिस्तौल बरामद कर ली गई है। आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
देहरादून पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी, “ऋषिकेश क्षेत्र में बीच सड़क पर गुंडई दिखाकर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर फरार हुए 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से 1 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस तथा लड़ाई झगड़े में प्रयुक्त 2 हॉकी स्टिक और 1 स्टम्प व कार बरामद की गई।”
SSP दे0दून के अल्टीमेटम का दिखा असर ऋषिकेश क्षेत्र में बीच सडक पर गुंडई दिखाकर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर फरार हुए 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने 12 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार
1 देसी पिस्टल मय 3 जिंदा कारतूस तथा लड़ाई झगड़े में प्रयुक्त 2 हॉकी स्टिक 1 स्टम्प व कार बरामद pic.twitter.com/G3nuxwlt8B— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) October 21, 2023
एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी, शुक्रवार रात को चंद्रेश्वर नगर निवासी दीपक जायसवाल ने कोतवाली ऋषिकेश में शिकायत दर्ज कराई थी, कि वह रात के समय सब्जी मंडी से घर लौट रहे थे। चंद्रभागा पुल के पास खड़ी एक कार की पिछली सीट पर बैठे युवक ने शीशा खोलकर बाहर की ओर बिना देखे थूक दिया, जो उनके ऊपर आकर गिरा।
इस बात को लेकर दीपक ने जब टोका, तो गाड़ी में बैठे युवक दबंगई दिखाने लगे। इसके बाद गाड़ी से उतर कर चारों युवकों ने दीपक जायसवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने पिस्तौल से हवा में फायर झोंक दिया। धार्मिक नगरी ऋषिकेश की व्यस्त सड़क पर खुलेआम गोलाबारी की घटना का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी की खोज शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की आधार पर कार नंबर ट्रेस करने पर ज्ञात हुआ, आरोपी श्रीनगर मार्ग की तरफ फरार हुए है।
इसके बाद पुलिस ने मार्ग में ही आरोपियों की कार रुकवा ली। कार में बैठे युवकों ने अपने नाम समरजीत तेवतिया निवासी पिलखुआ, हापुड़, हिमांशु निवासी तुमडैल गिरधरपुर, हापुड़, दलीप भुरान निवासी अलवर राजस्थान और रियांश ढाका निवासी बीकानेर राजस्थान बताए। आरोपित युवकों ने पुलिस को बताया, कि वे चारों गढ़वाल विश्वविद्यालय में पढ़ते है।
आरोपितों ने बताया, शुक्रवार की रात को वो घर से विश्वविद्यालय जा रहे थे। इसी बीच व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी समरजीत तेवतिया ने जेब से पिस्तौल निकालकर फायर झोंक दी। इसके बाद पिस्तौल को कूड़ेदान में फेंक दिया। एसएसपी ने जानकारी दी है, कि पिस्तौल अवैध है। लिहाजा, उस युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इनकी कार से तीन कारतूस, एक हॉकी स्टिक और एक विकेट बरामद हुआ है।