ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत मोहनचट्टी स्थित एक रिजॉर्ट में शराब पार्टी कर हंगामा मचाना रिसोर्ट संचालक और हुड़दंगी युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 26 युवकों पर पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। इसके अलावा पार्टी में मिली सात युवतियों की पुलिस काउंसलिंग कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते शनिवार की देर रात थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई, कि मोहनचट्टी स्थित पाम व्यू रिजॉर्ट जोगियना में कुछ लोग शराब पीकर हुडदंग मचा रहे है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रिजॉर्ट में पहुंची पुलिस भी शराब पार्टी का नजारा देख हैरत में पड़ गई। पुलिस ने देखा तेज संगीत की आवाज में कुछ महिलाएं शराब के गिलास हाथ में लेकर नाच रही है।
रिजॉर्ट में पुलिस को देखते ही शराब पार्टी कर रहे में लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान वह अपने चेहरे पुलिस के कैमरे से छुपाते हुए भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने रिसॉर्ट के चारों ओर घेराबंदी कर लोगों को भगाने का मौका नहीं दिया। पूछताछ करने पर रिसॉर्ट का मैनेजर और पार्टी आयोजक कोई जवाब नहीं दे सका।
रिजॉर्ट संचालक से जब रिजॉर्ट में शराब पिलाने के संबंध में पूछताछ की गई, तो वह शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक समेत चार अन्य स्टाफ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में अभय कुमार निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, विनीत गोयल निवासी मोती नगर गाजियाबाद, असलम निवासी संगरूर मोहल्ला पटटीवाल कला पंजाब तथा अमनदीप निवासी फरीदकोट पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य स्टाफ विक्की जैन फरार चल रहा है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के अनुसार, पार्टी करने वाले 26 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया, कि मौके से मिली 7 युवतियों की काउंसलिंग की कार्यवाही की जा रही है। वहीं रिसॉर्ट का लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी डीएम ऑफिस को भेजी गई है।