ऋषिकेश एम्स (AIIMS) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था, कि जैसे किसी एक्शन फिल्म की शूटिंग चल रही हो, हालांकि ये कोई शूटिंग नहीं थी, बल्कि यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉक्टर को ले जाने के लिए पुलिस ने यह सब किया। दरअसल, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कार लेकर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में घुस गई। अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बीच पुलिस की कार ले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर पोस्ट किये गए वीडियो में नजर आ रहा है, कि पुलिस कार लेकर मरीजों के बीच इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो रही है। दरअसल, पुलिस महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को अरेस्ट करने अस्पताल पहुंची थी। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को गिरफ्तार किया।
#WATCH | A police car drove into the emergency ward of AIIMS Rishikesh to arrest the accused for harassing a woman doctor.
(Source: Viral video confirmed by Police) pic.twitter.com/KC6JLTSI5T
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 23, 2024
हालात के मद्देनजर पुलिस ने इमरजेंसी वार्ड के भीतर लेटे मरीजों के बीच जीप घुसा दी। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड सीटी बजाकर मरीजों के स्ट्रेचर हटाते रहे। अस्पताल की चौथी मंजिल पर कार देख कर मरीज भी हैरान रह गए। वहीं यौन उत्पीड़न के आरोपी को भीड़ से बचाने और तत्काल अस्पताल से निकाल कर ले जाने के फेर में पुलिसकर्मी भी रास्ता मिलते ही गाड़ी दौड़ाते चले गए।
हालांकि पुलिस कर्मियों का कहना है, कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जो रास्ता दिखाया, वे वहीं से गाड़ी निकाल कर ले गए। बताया जा रहा है, कि जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में दो महिला चिकित्सक व एक पुरुष चिकित्सक के साथ ही एक पुरुष नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार मौजूद थे। ऑपरेशन के दौरान नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ की।
आरोप है, कि उसने महिला चिकित्सक को व्हाट्सएप पर अनुचित मैसेज भी भेजे। इतना ही नहीं, आरोपी ने फांसी लगाने संंबंधी स्टीकर भेजकर मानसिक उत्पीड़न और डराने का प्रयास भी किया। पीड़ित महिला चिकित्सक ने इस संबंध में बीते सोमवार देर शाम ही एम्स प्रशासन के साथ पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
महिला चिकित्सक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नर्सिंग अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एम्स प्रशासन ने भी आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया, लेकिन जब आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो मंगलवार को एम्स के चिकित्सकों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कई घंटो तक हंगामा किया।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया, कि महिला चिकित्सक की तहरीर पर मंगलवार शाम को आरोपित नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार निवासी राजस्थान के खिलाफ छेड़छाड़ करने व धमकी देने संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। शाम को पुलिस ने आरोपित को एम्स से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी के साथ कोई अनहोनी घटना घटित न हो, इसके लिए पुलिस अपना वाहन सीधे चौथी मंजिल पर लेकर गई। यहां लगभग डेढ़ घंटे से अधिक देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस किसी प्रकार आरोपी को वाहन में बिठाकर बाहर लाई। आक्रोशित जेआर व एसआर ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास भी किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों के बीच नोकझोंक भी हुई।