
(तस्वीर साभार: CM Office Uttarakhand twitter)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार 2 अगस्त, 2023 को आईआईटी रुड़की और थिंक इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जी-20 इंपैक्ट समिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि पहले कोई बड़ी घटना होने पर भारत दुनिया की तरफ देखता था, लेकिन आज समय बदल गया है और अब दुनिया भारत की ओर देखती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की में आयोजित “जी-20 इम्पैक्ट समिट अनलीशिंग द पोटेंशियल” कार्यक्रम के दौरान कहा, “जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात है। पहले बड़ी घटना होने पर भारत विश्व की तरफ देखता था लेकिन आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि नए भारत में देश की जनता के मन में यह भाव उत्पन्न हुआ है कि वह किसी भी क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व कर सकती है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की में आयोजित "जी-20 इम्पैक्ट समिट : अनलीशिंग द पोटेंशियल" कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए राजनयिक अवसर नहीं अपितु एक जिम्मेदारी है। आज देश माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक मजबूत अर्थव्यवस्था, सशक्त लोकतंत्र… pic.twitter.com/NhBnGyPZaF
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2023
सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखण्ड राज्य को जी-20 की तीन बैठकों के आयोजन की जिम्मेदारी देकर देवभूमि को वैश्विक पटल पर नई पहचान बनाने का अवसर प्रदान किया है।” सीएम धामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, कि आने वाले समय में उनके सामने बहुत सारे अवसर और चुनौतियां दोनों ही है। उन्हें कठिन परिश्रम करते हुए और अवसरों का लाभ लेते हुए दुनिया का नेतृत्व करना है।
समारोह के दौरान आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा, कि नई शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी उन्हें प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा, कि युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है। उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं के समाधान के लिए संस्थान द्वारा शोध कार्य किए जा रहे हैं।