रुड़की के झबरेड़ा इलाके में रहने वाली एक महिला का आठ वर्षीय मासूम बच्चे की छाती पर बैठकर उसको बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला को हिरासत में ले लिया है और बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत झबरेड़ा पुलिस से की। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने मीडिया को बताया, कि वायरल वीडियो झबरेड़ा का ही है। महिला को चिह्नित कर इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि एक महिला अपने बेटे की छाती पर बैठकर उसे मुक्कों से पीट रही है। इस दौरान मासूम चीखा, तो महिला ने बच्चे को दांतों से काटा। इसके बाद भी कलयुगी मां यही पर नहीं रुकी, और उसने बेटे का गला भी दबाया और बेरहमी से बच्चे का सिर भी फर्श पर पटका। पहले तो किसी ने इस पर इतना ध्यान नहीं दिया, लेकिन मंगलवार को मामला चर्चा में आ गया। इसके बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई।
हरिद्वार के झबरेड़ा कस्बे में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने आठ साल के बच्चे को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।#Uttarakhand #haridwar #Crime pic.twitter.com/P9beKZCtyv
— Riya Pandey (@pandeyriya0607) July 17, 2024
बताया जा रहा है, कि कस्बा झबरेड़ा में एक महिला पारिवारिक कलेश के चलते बीते कुछ महीने से अपने तीन बच्चों के साथ किराये के घर में रह रही है। सोमवार को पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए महिला की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर महिला को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान महिला कोई सही जानकारी नहीं दे रही है। वहीं बच्चे को अब बाल विकास समिति हरिद्वार को सौंपने की तैयारी की जा रही है। झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया, कि महिला के रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है। पूछताछ करने के बाद महिला के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।