रुड़की के पिरान कलियर से आर्मी इंटेलिजेंस ने एलआईयू और कलियर पुलिस के साथ मिलकर एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। आर्मी इंटेलीजेंस रूड़की और मुखबिर से कलियर पुलिस को सूचना मिली थी, कि दरगाह तालाब के पास एक संदिग्ध शख्स घूम रहा है और हाव भाव से वह बांग्लादेशी प्रतीत हो रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मौके से ही व्यक्ति को पकड़ लिया।
बांग्लादेशी नागरिक चार महीने पहले अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसा था। पुलिस ने संदिग्ध बांग्लादेशी के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने मीडिया बताया, कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
SSP के इनपुट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी घुसपैठिया
आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर SSP हरिद्वार के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कलियर पुलिस व LIU की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को दबोचने में सफलता हासिल की।
🔅दुगु शेख पुत्र अलाउद्दीन निवासी बांग्लादेश pic.twitter.com/oCEHn96Bm2
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 29, 2024
पुलिस के अनुसार, चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार (29 अक्टूबर 2024) को आर्मी इंटेलीजेंस रूड़की और मुखबिर से सूचना मिली, कि दरगाह तालाब के पास एक संदिग्ध शख्स घूम रहा है। जो हाव भाव से बांग्लादेशी लग रहा है। सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसआई मनोज रावत और एलआईयू उप निरीक्षक प्रदीप भंडारी, हेड कांस्टेबल हनीफ दरगाह तालाब के पास पहुंचे। इस दौरान पुलिस को देखते ही एक संदिग्ध शख्स लंगड़ाते हुए लाठी के सहारे तेज-तेज चलने लगा।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध को तत्काल दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दुगु शेख वल्द अलाउद्दीन निवासी पोलेहाट निकट बेनापुर थाना जसर जिला जासोर बांग्लादेश बताया। हाव भाव और बोली से संदेह उत्पन्न होने पर जब संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने बताया, कि वह चार महीने पहले बंग्लादेश से बेनापुर के बॉर्डर को पार कर कोलकाता से होते हुए भारत में घुसा था।
संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक कुछ महीने महाराष्ट्र में रहा और फिर 27 अक्टूबर को ट्रेन से रुड़की पंहुचा था। इसके बाद वह रुड़की से ई-रिक्शा के जरिये कलियर पहुंचा। आरोपी से जब उसकी आईडी, वीजा और पासपोर्ट मांगा गया, तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। थानाध्यक्ष ने बताया, कि पुलिस की सतर्कता की वजह से इससे पूर्व भी बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है। गिरफ्तार बांग्लादेशी से अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।