आईपीएल 2024 के 65वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 7 गेंदे शेष रहते ही जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें, कि प्लेऑफ में स्थान बना चुकी राजस्थान की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 144 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रियान पराग ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली जबकि आर अश्विन ने 28 रन का योगदान दिया, जबकि पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। पंजाब किंग्स की ओर से हर्षल पटेल, सैम करन और राहुल चहर ने दो-दो विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम के कप्तान सैम करन के बल्ले से नाबाद 63 रन निकले, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे। सैम करन के अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से मैच अपने नाम किया। जबकि जितेश शर्मा (22) और रिली रोसो ने (22) रन बनाए। वहीं आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट हासिल किये।
A captain's show with both bat & ball helps Sam Curran bag the Player of the Match Award 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/IKSsmcpSsa#TATAIPL | #RRvPBKS | @CurranSM pic.twitter.com/ehwygeCLh9
— IndianPremierLeague (@IPL) May 15, 2024
बता दें, कि राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में पांच जीत और आठ हार के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष स्थान पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।