दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जूनियर एनटीआर हाल ही में रिलीज हुई मेगा बजट फिल्म “आरआरआर’ में अपने दमदार अभिनय के चलते इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन चुके जूनियर एनटीआर को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवा कपड़े पहने और माथे पर टीका लगाए देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे राम चरण ने भगवान अयप्पा दीक्षा ली थी, उसी प्रकार जूनियर NTR ने हनुमान दीक्षा ली है।
हालाँकि यह 41 दिनों की अवधि की ना होकर 21 दिनों की तपस्या होती है, लेकिन इस दौरान दैनिक आहार में केवल सात्विक भोजन ही ग्रहण किया जाता है और 21 दिन तक नंगे पैर रहकर सामान्य जीवन व्यतीत किया जाता है। सोशल मीडिया पर जूनियर NTR की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। तस्वीरों में वह भगवा वस्त्र धारण किये हुए है और उनके मस्तक पर हनुमान जी का तिलक है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स इन तस्वीरों को देख अपनी राय दे रहे है, कि दक्षिण भारतीय कलाकार सदैव भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते है, और बॉलीवुड के कलाकारों को इन्हें आदर्श मानकर कुछ सीखना चाहिए।
Proud of our south Indian heroes. Now I understand why they treated as God.
Ashamed of #Bollywood#Telugu #Kannada #SouthIndia #JrNTR pic.twitter.com/yuEislsrEL
— CongressMuktBharat (@PappuAurPinky) April 18, 2022
उल्लेखनीय है, कि मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ की धमाकेदार सफलता के बाद अब जूनियर एनटीआर कोरताला सिवा में नजर आएँगे। वहीं खबर है, कि केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील की नई फिल्म ‘सलार’ में वह प्रभास के साथ नजर आएंगे। बता दें, कि पिछले कुछ दिनों से राम चरण भी भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिन का महाव्रत कर रहे है, जो कि यह दक्षिण भारत की एक प्राचीन परंपरा है। इस दीक्षा को अयप्पा दीक्षा भी कहा जाता है।
इस दौरान रामचरण ने अपनी धार्मिक पोशाक पहने और नंगे पैर दिखने की वजह के सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। गौरतलब है, कि लगभग 41 दिनों तक चलने वाली इस दीक्षा तपस्या के दौरान चप्पल पहनना और मांसाहारी भोजन करना वर्जित है। इसके साथ ही जमीन पर सोने के अलावा ब्रह्मचर्य का पालन भी करना होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण भारतीय सुपरस्टार राम चरण प्रत्येक वर्ष यह महाव्रत करते है।
जानकारी के लिए बता दें, कि दक्षिण भारतीय सिनेमा में अब एक बड़ा नाम बन चुके जूनियर एनटीआर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उनकी पहली फिल्म ‘बाल रामायणम’ को रिलीज हुए 25 साल बीत गए है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। ट्विटर यूजर ठाकुर अनूप सिंह ने ट्वीट कर लिखा, जूनियर एनटीआर को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने के लिए बधाई, क्योंकि उनकी पहली फिल्म ने भी 25 साल पूरे कर लिए है। इस फिल्म को नेशनल अवार्ड भी मिले थे।
Congratulations to Jr. NTR @tarak9999 for completing 25 years in Telugu Film Industry as his classic “#Ramayanam” directed by Guna Sekhar marks 25th Anniversary, Released on 11/04/1997. This film bagged National awards.
Jr NTR Gunasekhar #MSReddy #25YearsForBalaRamayanam pic.twitter.com/h66o3BmgFA
— Thakur Anoop Singh (@theindianthakur) April 17, 2022