दक्षिण भारतीय कन्नड़ फिल्म जगत के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ‘केजीएफ: चैप्टर 2 फिल्म लगातार तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है। वहीं केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी संस्करण ने 369.31 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर ली है।
रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को तीसरे हफ्ते में भी प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जबकि हाल ही के दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ कोई खास कमाल नहीं कर पा रही है। फिल्म समीक्षक और ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी) ने बीते शनिवार 7.25 करोड़ और रविवार को 9 से 11 करोड़ का कारोबार किया। कुल मिलकार सिर्फ केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी डब वर्जन ने 369.31 करोड़ रुपए कमा लिए है। इसके साथ ही तरण ने लिखा, “यश की फिल्म इस ईद पर आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।
#KGF2 remains the first choice of moviegoers, despite two new titles taking away a chunk of screens, shows and footfalls… Should cross #Dangal during #Eid holidays… [Week 3] Fri 4.25 cr, Sat 7.25 cr, Sun 9.27 cr. Total: ₹ 369.58 cr. #India biz. #Hindi pic.twitter.com/UkOLMVexSU
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2022
बताया जा रहा है, कि ईद की छुट्टी पर ‘केजीएफ 2’ की (हिंदी) कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है। ईद के मोके पर फिल्म आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। प्रशांत नील निर्देशित ‘केजीएफ 2’ की कमाई 400 करोड़ के नजदीक पहुँच सकती है। वहीं ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के विदेश में कमाई का आंकड़ा जल्द ही दो सौ करोड़ रुपये को छूने के नजदीक पहुंच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने विदेशो में 175 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है, कि फिल्म जल्द ही राजामौली निर्देशित मेगा बजट ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ देने के आसार नजर आने लगे है।
उल्लेखनीय है, कि अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ को रिलीज हुए अब तक तीन दिन बीत चुके है, और बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों ही फिल्में बुरी तरह औंधे मुंह गिर पड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर ना तो लोकप्रिय कलाकार अजय देवगन का जादू चला और ना ही एक लम्बे समय से सफलता का इंतजार कर रहे टाइगर श्रॉफ का एक्शन कोई कमाल दिखा सके। इसका परिणाम ये निकला, कि दो-दो बॉलीवुड की फिल्मों के रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस को कमाई का जिम्मा तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के कंधे पर आ गया। फिलहाल हिन्दी भाषी क्षेत्रों में भी केजीएफ चैप्टर 2 ने बॉलीवुड के बड़े- बड़े सुपरस्टार्स को पानी पिला दिया है।