सोमवार को T-20 विश्व कप 2024 के 21वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को चार रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 113 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने T-20 वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 113 रन ही बना पाई थी। मुकाबले के दौरान बांग्लादेश की टीम एक वक्त में जीतती हुई नजर आ रही थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया और आखिरी के पांच ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी की, जिनमें उन्होंने केवल 30 रन दिए और बांग्लादेश को 109 रनों पर समेट दिया।
मैच के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भी दक्षिणी अफ्रीका के बल्लेबाजों की हालत खराब करके रख दी। अफ्रीकी टीम के चार बल्लेबाज महज 23 रन पर ही आउट हो गए। तनजीम हसन साकिब के तीन विकेट झटक कर साउथ अफ्रीका को मुश्किल में डाल दिया। पावरप्ले के छह ओवरों में साउथ अफ्रीका ने चार विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाए। हेनरी क्लासेन ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 46 रनों का योगदान दिया, जबकि डेविड मिलर ने 29 रन बनाये।
वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों द्वारा बेहद कसी हुई गेंदबाजी की गई, इसके चलते बांग्लादेश पावरप्ले ओवरों में मात्र 29 रन ही बना पाया। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए सात रन की जरुरत थी, लेकिन बड़े शॉट खेलने के चक्कर में बांग्लादेशी बैटिंग दबाव में ढह गई।
इस ओवर में केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अपनी जीत की हैट्रिक पूरी की। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को हराया था।