नब्बे के दशक में अमानवीय त्रासदी का शिकार हुए कश्मीरी हिंदू पंडितों पर दिए गए विवादित बयान के बाद दक्षिण भारतीय अभिनेत्री साईं पल्लवी के विरुद्ध हैदराबाद पुलिस में बजरंग दल के कार्यकर्त्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता ने बीते गुरुवार 16 जून 2022 को पुलिस को दी गई शिकायत में अभिनेत्री साईं पल्लवी के खिलाफ गौरक्षकों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने कहा है, कि वो वीडियो की जाँच के आधार पर आगे की कार्रवाई पर विचार करेगी।
Sai Pallavi booked for her remarks regarding the Kashmiri Pandit exodus https://t.co/Oi4BCMYkzq
— The BothSide News (@TheBothSideNews) June 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिकायतकर्ता ने लगभग 27 सेकेण्ड की वीडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपी है। हालाँकि इस मामले में पुलिस पूरे वीडियो की जाँच कर रही है। वहीं बताया जा रहा है, कि इस मामले में पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं इस मामले में TRS दल के सोशल मीडिया इंचार्ज ने साईं पल्लवी के बयान का ट्विटर पर समर्थन किया गया है। YSR नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, “साईं पल्लवी के बयान में कुछ भी अनुचित नहीं है। उनके अहिंसक स्टैंड का हम समर्थन करते है।
There is absolutely nothing wrong in what @Sai_Pallavi92 garu has said in recent interview. I appreciate her stand of non violence. Doesn’t matter if it’s right or left, violence is violence!
My best wishes to team #VirataParvam #SaiPallavi @RanaDaggubati pic.twitter.com/gyhm50WjP0
— YSR (@ysathishreddy) June 16, 2022
उल्लेखनीय है, कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो में दक्षिण भारतीय फिल्मों अभिनेत्री साई पल्लवी ने कश्मीर में हुए हिंदुओं के नरसंहार की तुलना गौतस्करों पर हुए कथित हमलों से करने का आरोप लग रहा है। एक इंटरव्यू के दौरान साईं पल्ल्वी से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, कि ये दोनों चीजें रुकनी चाहिए। अभिनेत्री के इस बयान के बाद अब सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है। तेलगू भाषा में हुई बातचीत के इसी वीडियो में पल्लवी ने वामपंथ और दक्षिणपंथ पर भी अपने कथित विचार रखे थे।