भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पार्ल में आयोजित निर्णायक मुकाबले में संजू सैमसन ने 110 गेंद का सामना करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा है। गौरतलब है, कि सैमसन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने के लिए 8 साल लंबा इंतजार किया है। शतक जड़ने के बाद संजू सैमसन ने कहा, कि यह उनके लिए बेहद भावुक कर देने वाला पल है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम के जल्दी-जल्दी विकेट खोने की चुनौतीपूर्ण स्थिति के बीच सैमसन का वनडे में पहला शतक उनकी आलोचना करने वालो को जवाब के रूप में सामने आया है। बता दें, भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन था और इसके बाद क्रीज पर उतरते हुए सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी की । शुरुआती झटकों का सामना करते हुए सैमसन भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति से बाहर निकालने में अहम साबित हुए।
A standing ovation for Sanju Samson. 🔥 pic.twitter.com/GmkPAedQXW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 21, 2023
गुरुवार को खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर रजत पाटीदार और उसके बाद साई सुदर्शन ने अपने विकेट आसानी से गंवा दिए। इसके बाद संजू सैमसन ने 114 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 108 रन की पारी खेली।
बता दें, कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन ने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है। संजू सैमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 साल पहले डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे।