
अभिनेत्री कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (फोटो साभार: YouTube/Shubhankar Mishra/Zee Music Company)
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के दूसरे ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को चित्रित किया गया है। बता दें, कि ‘इमरजेंसी’ फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के देशभर में लगाए आपातकाल के दौरान घटित घटनाओं पर आधारित है।
गौरतलब है, कि एक मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में कंगना रनौत ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर कंगना के अभिनय और उनकी इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है, कि इस फिल्म के लिए उन्हें पांचवां नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
कंगना रनौत ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘1975, इमरजेंसी भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय।’ इसके साथ ही कंगना ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में लिखा, ‘इंदिरा-भारत की सबसे शक्तिशाली महिला। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदल दिया, लेकिन उनकी आपातकाल ने इसे अराजकता में डाल दिया।’ आगे कंगना ने लिखा, ‘इमरजेंसी का ट्रेलर मेरी बायो में है।’
बता दें, कि कुछ ही दिन पहले फिल्म के निर्माताओं ने ‘इमरजेंसी’ का टीजर रिलीज किया था, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया। इस फिल्म को 17 जनवरी को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाई है। साथ ही फिल्म का निर्देशन भी किया है। कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपदे, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे सितारे नजर आएंगे।
इस फिल्म में आपातकाल के दौरान इंदिरा गाँधी द्वारा विपक्षी दलों के नेताओं और मीडिया पर किए गए जुल्म को भी दिखाया गया। इसके साथ ही उस दौर के कई घटनाक्रमों को फिल्म में बखूबी शामिल किया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में एक संवाद है, कि राष्ट्रपति इंदिरा गाँधी से पूछते हैं, कि ‘क्या आपने इमरजेंसी लगाने की सहमति कैबिनेट से ली थी।’ तब इसके उत्तर में इंदिरा गाँधी कहती हैं, कि वह स्वयं कैबिनेट हैं।