मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की फिल्मों में अभिनय करने वाली दिग्गज अभिनेत्रियों की सूची में खुद को सबसे ऊपर रखने वाली कंगना रनौत का मायाजाल अब बिखरने लगा है। स्वयं को बॉलीवुड की कथित क्वीन (queen) घोषित कर चुकी कंगना रनौत के साथ इनदिनों कुछ ऐसा हो रहा है, जो उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोच होगा। कंगना स्वयं को दीपिका, आलिया भट्ट जैसी अन्य तमाम अभिनेत्रियों के मुकाबले सदैव उच्च स्थान पर रखती थी, और अभिनेत्रियों को बी ग्रेड का बताने से नहीं चूकती थी।
उल्लेखनीय है, कि कंगना रनौत की हाल ही में रिलीज एक्शन फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी है। दरअसल धाकड़ के कलेक्शन को कंगना से बेहद कम चर्चित नुसरत भरूचा की फिल्म “जनहित में जारी” ने पीछे छोड़ दिया है। कंगना की धाकड़ ने अपने पहले वीकेंड में सिर्फ 1.68 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं नुसरत की फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 2.17 करोड़ रुपये कमाए है। ट्रेंड समीक्षकों के अनुसार, भले ही यह कोई बहुत बड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं है, लेकिन कंगना जो अपनी तुलना बॉलीवुड की दिग्गज अभिनत्रियों से करती थी, उनके लिए तो, ये किसी झटके से कम नहीं है।
#JanhitMeinJaari Beats #Dhaakad at Boxoffice
Film is Heading for 3.5cr Nett Weekend and Lifetime more than 8cr
Beating the Lifetime collection of #KanganaRanaut Dhaakad 3.5cr#nushrrattbharuccha#KanganaRanaut? #nushratbharucha #Vikram #777charlie #JugJuggJeeyo #Bollywood pic.twitter.com/x3KLoAluee— Prashant Mishra (@PrashantMi555) June 12, 2022
फिल्म समीक्षकों के अनुसार, हालाँकि दोनों हीरोइनों की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है, लेकिन धाकड़ को एक बड़े बजट के साथ बनाया गया था, और जिस प्रकार कंगना और उनकी टीम ने फिल्म का प्रचार किया गया, उसके मुकाबले ‘जनहित में जारी’ का बजट बेहद कम था। वहीं ‘जनहित में जारी’ को देश के सिनेमाघरों में बेहद कम स्क्रीन भी मिली थी। वहीं कंगना रनौत के स्टारडम के मुकाबले प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्मों के जरिये चर्चा में आई नुसरत भरूचा से नहीं की जा सकती है।
गौरतलब है, कि कंगना की हालिया रिलीज फिल्म धाकड़ को फिल्म समीक्षकों ने बहुत बड़ा डिजास्टर करार दिया है। फिल्म को दर्शको ने भी सिरे से नकार दिया है। दर्शकों की कमी के चलते हुए कई सिनेमाघरों से धाकड़ के शो कैंसिल कर दिए गए थे। धाकड़ को रिलीज के चौथे दिन से ही दर्शक ढूंढे नहीं मिल रहे थे। लगभग 100 करोड़ की कीमत से बनी धाकड़ का कमाई का आंकड़ा क्रमशः 50 लाख (शुक्रवार), 57 लाख (शनिवार) और 61 लाख (रविवार) रहा था। इस तरह फिल्म ने वीकेंड में सिर्फ 1.68 करोड़ ही कमाए। जबकि नुसरत की ‘जनहित मे जारी; ने क्रमशः 44 लाख (शुक्रवार), 80 (शनिवार) और 94 (लाख) रुपये कमाए। इसका वीकेंड कलेक्शन 2.17 करोड़ रुपये रहा। सोमवार को भी यह फिल्म औसत रही और फिल्म ने सिर्फ 31 लाख रुपये का कारोबार किया।