1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बन गए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद सोमवार (25 नवंबर 2024) को उन्होंने ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडीजी स्तर के कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उनको बधाई दी है।
इस अवसर पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए उत्तराखंड ने नए डीजीपी ने कहा, कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तराखंड में आमजन की समस्याओं के निस्तारण पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। इसी तरह से यातायात व्यवस्था को लेकर भी बेहतर प्लान बनाने की बात उन्होंने कही।
#WATCH | Dehradun: IPS officer Deepam Seth takes charge as the new Director General of Police of Uttarakhand pic.twitter.com/TTkZlhBoIr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 25, 2024
डीजीपी दीपम सेठ ने कहा, कि उत्तराखंड पुलिस सभी चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सक्षम है। अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जायेगा। इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जाएगा। कानून व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए सत्यापन प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। डीजीपी दीपक सेठ का कहना है, कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, कि दीपम सेठ 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी, हालांकि शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। पत्र के एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया था। एडीजी दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के वर्तमान में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद दीपम सेठ के वापस आने की चर्चाएं हुई थी।