स्वास्थ्य के विषय में अपने छात्रों को जानकारी देने के दौरान ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT, Kanpur) के वरिष्ठ प्रोफेसर समीर खांडेकर की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस समय यह घटना घटित हुई, उस समय वे पूर्व छात्रों से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके अंतिम वाक्य थे, “अपनी सेहत का ध्यान रखें…।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संबोधन के दौरान ही मंच पर गिरने के बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीर खांडेकर वरिष्ठ वैज्ञानिक थे और उनके नाम पर आठ पेटेंट भी दर्ज है। समीर खांडेकर आईआईटी कानपुर में सीनियर प्रोफेसर के साथ-साथ स्टूडेंट वेलफेयर के डीन भी थे।
आईआईटी कानपुर में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए थे। उसी कार्यक्रम को संबोधित करते वक्त वो बेहतर सेहत को लेकर अपनी बात रख रहे थे। सीनियर प्रोफेसर ने जैसे ही कहा, कि ‘अपनी सेहत का ध्यान रखें…’, उसके बाद वे वहीं बैठ गए।
कानपुर
प्रोफेसर की हार्ट अटैक से हुई मौत
कानपुर IIT में मैकेनिकल डिपार्टमेंट में थे प्रोफेसर
मंच पर बोलते समय अचानक पड़ा हार्ट अटैक
कर्मचारी ने प्रोफेसर को अस्पताल में किया भर्ती
इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया
कानपुर आईआईटी का मामला#Kanpur pic.twitter.com/0VYnTjsXsS
— जन समर्पण उत्तर प्रदेश सम्पादक शुशील शुक्ला (@RamPratapPath6) December 23, 2023
इस दौरान उन्हें सीने में अचानक तेज दर्द उठा, उनकी स्थिति देख आस-पास मौजूद लोग पहले कुछ समझ नहीं पाए। सभी को यहीं लगा, कि प्रोफेसर भावुक हो गए हैं, लेकिन इसके बाद वो बेसुध होकर गिर पड़े। 55 वर्षीय प्रोफेसर की मौत के बाद उनके शव को आईआईटी हेल्थ सेंटर में ही रखा गया है। उनका बेटा कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है। परिजन फिलहाल उसकी वापसी की राह देख रहे है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक समीर खांडेकर का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और एक बेटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी पढ़ाई आईआईटी कानपुर से ही प्राप्त की थी। इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए विदेश चले गए। जर्मनी के विश्वविद्यालय से उन्होंने अपनी पीएचडी पूरी की और वर्ष 2004 से ही आईआईटी कानपुर में पढ़ाने लगे। उन्होंने आईआईटी कानपुर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को सँभाला था।