
ऑनर किलिंग के मामले में आरोपी पूर्व मीडिया सीइओ इंद्राणी मुखर्जी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को एक पत्र लिखकर सनसनीखेज दावा किया है, कि शीना बोरा अभी जिंदा है और वह कश्मीर में मौजूद है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी ने पत्र में लिखकर कहा है, कि इस बारे में उसे जेल में मिली एक महिला कैदी ने बताया है। इन्द्राणी मुखर्जी के इस पत्र को 28 दिसंबर को CBI की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा।
Indrani Mukerjea has written a letter to the director of the CBI stating that Sheena Bora is alive and in Kashmir
Report: @journovidya https://t.co/k2pP8UAYxO— IndiaToday (@IndiaToday) December 15, 2021
2015 में शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद से इंद्राणी मुखर्जी मुंबई की भायखला जेल में बंद है। पिछले महीने बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इससे पूर्व भी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका अन्य वजहों से लगभग छह बार खारिज हो चुकी है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई के निदेशक को लिखे पत्र में इन्द्राणी मुखर्जी ने लिखा है, कि वह कुछ वक्त पहले जेल में एक महिला कैदी से मिली थी, जिसने उसे बताया था, कि उसकी कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात हुई थी। इसलिए उन्होंने सीबीआई से कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करने की अपील की है।
जानकारी के लिए बता दें, इंद्राणी मुखर्जी 9 एक्स मीडिया संस्थान की सीइओ रह चुकी है। उन्होंने साल 2002 में पीटर मुखर्जी के साथ दूसरी शादी की थी। वर्ष 2007 में दोनो ने 9एक्स मीडिया की शुरुआत की, जिसमें पीटर मुखर्जी चेयरमैन और और उनकी पत्नी इंद्राणी ने सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी।
वर्ष 2012 से शीना बोरा लापाता चल रही थी। शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ, जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया, कि उसने एक अन्य मामले में कथित तौर पर एक मर्डर देखा है। श्यामवर राय ने मुंबई पुलिस को बताया, कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट कर हत्या कर दी थी।
पीटर मुखर्जी और इन्द्राणी मुखर्जी के मीडिया जगत से जुड़े होने के कारण यह मामला हाईप्रोफ़ाइल बन गया था। कुछ समय बाद इस केस की जाँच सीबीआई को सौंप दी गई थी। इस मामले में इन्द्राणी मुखर्जी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी को भी नवंबर 2015 को हिरासत में लिया गया था। इस मामले में पीटर मुखर्जी को 2020 में जमानत मिल गई। गौरतलब है, कि कोर्ट में ट्रायल के दौरान ही पीटर और इंद्राणी ने तलाक ले लिया था।
इस प्रकरण पर पीटर मुखर्जी का कहना है, कि शीना बोरा का मेरे पुत्र राहुल (अपने सौतेले भाई) के साथ अफेयर चल रहा था। जो दरअसल इंद्रणी मुखर्जी को कतई मंजूर नहीं था। पीटर मुखर्जी ने कहा, कि उन्हें ये बताया गया था, कि शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी की बहन है, और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी, कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी, जो कि इन्द्राणी की पहली शादी से जन्मी थी।