देश के संसद भवन में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन एक बार फिर संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बुधवार (13 दिसंबर, 2023) को लोकसभा सदन के भीतर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला, जब सदन की कार्यवाही के बीच दो संदिग्ध लोग सदन में कूद आए और स्मोक बम से स्प्रे करने लगे। उन्होंने अपने हाथ में धुएँ छोड़ने वाला स्मोक कैंडल ले रखा था। इस दौरान पूरे सदन में धुआँ फैल गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो अंदर घुसे थे, जबकि दो सदन के बाहर नारेबाजी कर ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए संदिग्ध ‘मणिपुर को इंसाफ दो’ के साथ-साथ ‘जय भीम’ का नारा भी लगा रहे थे। उन्होंने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’, ‘संविधान बचाओ’, ‘महिलाओं पर अत्याचार नहीं चलेगा’, ‘भारत माता की जय’, ‘तानाशाही बंद करो’ और ‘जय भीम, जय भारत’ के अलावा ‘वन्दे मातरम्’ के नारे भी लगाए। संदिग्ध कह रहे थे – ‘काला कानून नहीं चलेगा, गुंडागर्दी नहीं चलेगी’।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, कि शीतकालीन सत्र के दौरान दो संदिग्ध सांसदों की कुर्सी और मेज के ऊपर चढ़कर उत्पात मचाने लगे। जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय भाजपा सांसद खगेन मुर्मू अपना पक्ष सदन के पटल पर रख रहे थे। पहले जब एक संदिग्ध सदन में कूदा, तो हर किसी को यही लगा, कि कोई गलती से गिर गया है, लेकिन इसके बाद जब एक और व्यक्ति कूदा, तो पता चला कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। इसके बाद दोनों ने जूते के अंदर से स्मोक बम निकाला और पूरे सदन में धुआं-धुआं कर दिया।
#WATCH | An unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha after which there was a slight commotion and the House was adjourned. pic.twitter.com/Fas1LQyaO4
— ANI (@ANI) December 13, 2023
जानकारी के लिए बता दें, कि भारत का कोई भी नागरिक जिसके पास देश की नागरिकता हो वह संसद और संसद की कार्यवाही देख सकते है। सदन में दर्शक दीर्घा में बैठकर कार्यवाही को देख सकते है। कार्यवाही देखने के लिए पास के जरिये एंट्री मिल सकती है और एक टाइम स्लॉट के बीच में जाकर आप संसद की कार्यवाही देख सकते है, जबकि पास ग्रुप के माध्यम से स्कूल के बच्चों या किसी ग्रुप को अंदर से संसद दिखाई जाती है।