देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए जिम्मेदार माने जा रहे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सुखद सूचना आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी देते हुए बताया, कि बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन ‘कोवोवैक्स’ को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अनुमति मिल गई है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है, कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल गई है। इससे कोरोना के विरुद्ध हमारी लड़ाई और अधिक ठोस होगी। अदार पूनावाला ने डब्ल्यूएचओ को इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
COVID19 vaccine Covovax is now WHO approved for emergency use, showing excellent safety and efficacy, says Adar Poonawalla, CEO, Serum Institute of India pic.twitter.com/r5rvn9n8K0
— ANI (@ANI) December 17, 2021
जानकारी के लिए बता दें, सीरम इंस्टीट्यूट बच्चों के लिए अमेरिकी दवा कंपनी की वैक्सीन को ‘कोवोवैक्स’ के नाम से देश में तैयार कर रही है। इससे पूर्व भारतीय दवा महानिदेशक ने सीरम कंपनी को 12 से 17 साल की आयु के बच्चों पर इस वैक्सीन के परीक्षण के लिए अनुमति प्रदान की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट लगभग 100 बच्चों पर इस वैक्सीन का परीक्षण कर भी चुकी है। भारत में अभी जायडस कैडिला की जॉयकोव-डी वैक्सीन को ही 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को लगाने के लिए आपातकालीन उपयोग की अनुमति प्राप्त थी।
वहीं ब्रिटेन में कोवोवैक्स वैक्सीन के परिक्षण के परिणाम का असर 89.3 फीसदी तक मिला है। बता दें, ब्रिटेन में बीते गुरुवार को कोरोना के नए वैरिएंट के लगभग नब्बे हजार से अधिक मामले दर्ज किये गए है। महामारी शुरू होने के बाद से ब्रिटेन में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आये है।