पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ अक्सर जहर उगलते रहते है। बीते रविवार भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज मैच से पहले एक बार फिर अफरीदी ने गौतम गंभीर के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है, कि गौतम एक ऐसा चरित्र है, जिसे भारतीय टीम में भी कोई पसंद नहीं करता है। हालाँकि सोशल मीडिया पर लोग इस बात पर ज्यादा भड़क गए है, कि जब अफरीदी गंभीर का मजाक उड़ा रहा था, तो उस वक्त चर्चा में मौजूद आप पार्टी के सांसद हरभजन सिंह और होस्ट विक्रांत गुप्ता खिलखिला कर हंस रहे थे।
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी खेल के मैदान में आमने-सामने होती है, तो स्टेडियम में काफी गहमागहमी देखने को मिलती है। कई बार रोमांचक क्षणों में दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ भी जाते हैं। ऐसी ही एक घटना 2007 में कानपुर में उस वक्त देखने को मिली थी, जब शाहिद अफरीदी और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर आपस में मैदान पर भिड़ गए थे। उस गहमागहमी के बाद गौतम गंभीर और अफरीदी कई बार सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट या राजनीतिक मुद्दों पर एक-दूसरे पर तंज कसते रहते है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शाहिद अफरीदी भारतीय पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मजाक उड़ाते दिख रहा है। वीडियो में चर्चा के दौरान शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को बेहद नगावार गुजर रहा है। इस पर हरभजन सिंह के रिएक्शन ने प्रशंसकों का आक्रोश और बढ़ा दिया है। अफरीदी ने कहा, कि भारतीय टीम में कोई गंभीर को पसंद नहीं करता है।
वीडियो में शाहिद अफरीदी यह कहते दिखाई दे रहा है, “मेरा ऐसा कुछ नहीं है, कि मेरी किसी से लड़ाई हुई हो। एक सोशल मीडिया पर बहुत चलती है, मेरी और गौतम की। गौतम एक ऐसा चरित्र है, जिसे मेरे ख्याल में पूरी इंडियन टीम ही पसंद नहीं करती है।” अफरीदी के इस बयान पर हरभजन ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी, बल्कि वह भी हंसने लगे। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को भज्जी का यह रिएक्शन कतई पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह की जमकर आलोचना हो रही है और प्रशंसक उनसे खफा है।
भारतीय प्रशंसकों की ओर से कई ट्वीट भी किए गए ,जहां उन्होंने हरभजन द्वारा गंभीर पर अफरीदी की बेहूदा टिप्पणी के बाद हंसने पर निराशा व्यक्त की है। ट्विटर अकाउंट अमित कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”पाकिस्तानियों द्वारा चेहरे पर इस तरह की बेइज्जती करने के बाद भी बेशर्म हरभजन सिंह पाकिस्तानियों पर मक्खन लगाना बंद नहीं कर पा रहे है। ऐसे लोगों के लिए जगह राज्यसभा में नहीं बल्कि पाकिस्तान जाने की फ्लाइट में है।
Even after such insults on face by Pakistanis, shameless Harbhajan Singh can't stop buttering of Pakistanis.
Place for such people is not in Rajya Sabha but in flight to Pakistan. pic.twitter.com/VD24pYFQ62
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) August 28, 2022
वहीं एक यूजर ने लिखा, शर्म है, हरभजन सिंह जब अफरीदी ने अपने साथी भारतीय क्रिकेटर का मजाक उड़ाया, तो वह चुप रहे और हंसे, उन्हें अभी सभी भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए।
Shame on @harbhajan_singh, he stayed silent and laughed when Afridi mocked his fellow Indian cricketer 😡😡he should apologise to all Indians right nowpic.twitter.com/gXJ2Acsqpq
— Lala 🇮🇳 (@FabulasGuy) August 28, 2022
एक अन्य यूजर ने हरभजन और गौतम गंभीर के बीच राजनीतिक विरोध की ओर संकेत करते हुए लिखा, “विक्रांत गुप्ता आप पर शर्म आती है। हम भज्जी की राजनीति को समझ सकते हैं, उनकी पार्टी की मजबूरी है। एक पत्रकार के तौर पर आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।”
Shame on you @vikrantgupta73 . We can understand Bhajji's politics. His party's compulsion. You as a journalist, wasn't expected from you…
— Indian_BPLS (@bplssri) August 29, 2022
वायरल वीडियो 28 अगस्त को दुबई में एशिया कप टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल पर हुए एक चर्चा का बताया जा है। इस चर्चा में हरभजन सिंह, विक्रांत गुप्ता और पाकिस्तान के समा टीवी से शाहिद अफरीदी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है, कि दुबई में बीते रविवार 28 अगस्त को हुए एशिया कप के दूसरे मैच में भारत ने हार्दिक पांड्या के शानदार खेल की बदौलत पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटा दी थी। हार्दिक पांड्या ने अंतिम ओवर में छक्का जड़कर 2 गेंद शेष रहते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया था। भारत की ओर से विराट कोहली ने 35 रन, रवींद्र जडेजा ने 29 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम अब अपने अगले मैच के लिए 31 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग से भिड़ेगी।