ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य की राजधानी सिडनी के एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट में सवार एक यात्री ने अन्य महिला यात्रियों के बीच कप में पेशाब कर दिया। एयर न्यूजीलैंड की उड़ान में देरी के दौरान ये शर्मनाक घटना घटित हुई है और विमान से उसके उतरते ही उसपर सख्त कार्रवाई की गई। सिडनी की एक अदालत ने फरवरी में ऐसे घृणित व्यवहार के लिए 53 वर्षीय व्यक्ति पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना ठोका है।
न्यूजीलैंड की समाचार वेबसाइट स्टफ की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी हवाईअड्डे पर एक फ्लाइट के यात्री की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारियों ने बताया, कि यह घटना, पिछले साल दिसंबर में ऑकलैंड से तीन घंटे की एयर न्यूजीलैंड की उड़ान के दौरान घटित हुई थी और सिडनी की एक अदालत ने फरवरी में इस प्रकार के अशोभनीय व्यवहार के लिए 53 वर्षीय व्यक्ति पर 600 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया था।
यह घटना विमान में सवार यात्रियों के संज्ञान में उस वक्त आई, जब उसी पंक्ति में एक बैठी महिला यात्री ने एयर क्रू स्टाफ को इस व्यवहार की सूचना दी थी। महिला यात्री ने दावा किया, कि वह और उसकी 15 वर्षीय बेटी सीट पर बैठी थी, उस वक्त खिड़की वाली सीट पर बैठा शख्स एक कप में पेशाब कर रहा था।
Australian passenger fined for urinating in cup on Air New Zealand flight | DETAILS #AirNewZealandFlight #Urinating #AustralianPassenger #Fined
https://t.co/u5dS69hl42— IndiaTV English (@indiatv) April 5, 2024
वेबसाइट स्टफ की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला यात्री ने कहा, कि विमान लगभग 20 मिनट तक टर्मिनल गेट आवंटित होने के इंतजार में खड़ा रहा, तभी उसने एक कप में यात्री के पेशाब करने की ध्वनि सुनी। महिला के अनुसार, वह शख्स निश्चित रूप पर नशे की अवस्था में था और विमान से बाहर निकलते ही उसने एक फ्लाइट अटेंडेंट पर पेशाब गिरा दिया। हालांकि, अटेंडेंट के साथ हुई दुर्घटना उसने जानकर नहीं की थी।
ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने इस मामले में एक बयान जारी कर कहा है, कि अधिकारियों ने उसे विमान से उतार दिया, क्योंकि उसने अपनी सीट पर रहते हुए एक कप में पेशाब कर दिया था। वहीं एयर न्यूजीलैंड ने इस मामले में कहा, कि वह व्यक्तिगत घटनाओं पर टिप्पणी नहीं करता है।