अमेरिका के लुसियाना में नए साल के उत्सव के दौरान आतंकी हमला हुआ है। घटना बुधवार (1 जनवरी, 2025) को घटित हुई है। इस आतंकी हमले की न्यू ऑर्लियंस पुलिस के साथ-साथ अमेरिका की सेंट्रल एजेंसी FBI भी जांच कर रही है। हमले की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है, कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यू ओर्लियंस शहर में आतंकी हमला करने वाले की पहचान शमशुद दीन जब्बार के तौर पर हुई है। जांच एजेंसियों को आरोपी की गाड़ी में ISIS का झंडा भी मिला है। बताया जा रहा है, कि अमेरिकी नागरिक जब्बार आर्मी में भी अपनी सेवाएँ दे चुका था।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 42 वर्षीय शमशुद दीन जब्बार अमेरिका के टेक्सास प्रांत का निवासी था। 2007 से 2020 तक अमेरिकी सेना में अपनी सेवाएँ दे चुका जब्बार अफगानिस्तान में भी तैनात रहा था। उसे सेवा के दौरान 15 मैडल और आतंक से लड़ने के लिए भी एक मेडल दिया गया था।
जांच एजेंसियों के अनुसार, जब्बार ने आतंकी हमले के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया, वह किराए का था। इसके अलावा उसने न्यू ओर्लियंस में एक कमरा भी कथित तौर पर किराए पर लिया था। उसकी गाड़ी में ISIS का एक झंडा मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है, कि जब्बार बीते कुछ वर्षों में कट्टर इस्लामी बना और हमास के इजरायल पर हमले के बाद ही उसने आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया। जब्बार की एक पुरानी वीडियो भी सामने आई है जिसमें वह खुद को रियल एस्टेट एजेंट बता रहा है। फिलहाल जब्बार को लेकर और भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Jabbar was reportedly seen holding a mysterious "flag" – a black jacket that some suggest could resemble an ISIS flag, as shown in a photo included in the post. Investigators are working to confirm the significance of the flag and any possible links to extremist groups. pic.twitter.com/jvzaQ1iFFw
— Data Driven Stocks (@stockdatamarket) January 1, 2025
बता दें, कि अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ। लूसियाना स्टेट के न्यू ऑरलियंस शहर में एक आतंकी ने जश्न मना रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया। इस आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और दो पुलिसवालों समेत 30 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
इस हमले की पुष्टि करते हुए न्यू ऑर्लियंस की मेयर ने स्वीकार किया है, कि ये आतंकवादी हमला था जिसे पूरी तरह सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया। इस मामले में न्यू ऑर्लियंस के पुलिस चीफ एन किर्कपैट्रिक ने कहा, ”इस हमले की शुरुआत तड़के लगभग सवा तीन बजे हुई। जब एक संदिग्ध बड़ी तेज स्पीड से पिक अप ट्रक लेकर बॉर्बन स्ट्रीट में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ के बीच जा घुसा।
🔴 A truck plowed into a crowd in New Orleans, USA.
▪️ Initial reports indicate at least 10 fatalities.
▪️ Over 30 people have been injured.#BREAKING #Orleans pic.twitter.com/mNZ4mRI6ZX— Skyline News (@_SkylineNews) January 1, 2025
पुलिस चीफ ने बताया, ड्राइवर ने ऐसा जान-बूझकर किया। वह अधिक से अधिक लोगों को ट्रक के नीचे से कुचलना चाहता था। ये वारदात महज शराब पीकर नशे में ड्राइविंग करने की वजह से नहीं हुई है। वहीं एफबीआई ने अपने एक बयान में बताया है, कि बुधवार को शहर के व्यस्त फ्रेंच क्वार्टर इलाके में हुए हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी मारा गया है।