सोशल मीडिया में इन दिनों कपल चैलेंज काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस चैलेंज के तहत कोई भी व्यक्ति को अपनी वाइफ अथवा प्रेमिका के साथ एक आकर्षक तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है।
जिस पोस्ट की तस्वीर को सबसे अधिक ‘लाइक्स’ प्राप्त होते है। उस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म उस व्यक्ति के प्रोफाइल के साथ हाइलाइट्स करता है। यह चैलेंज सबसे अधिक फेसबुक पर ट्रेंड में है। अब तक करीब 20 लाख से अधिक लोगों ने इस चैलेंज को स्वीकार किया है। देहरादून में भी यह चैलेंज काफी तेजी से बढ़ रहा है।
अब उत्तराखंड पुलिस ने नागरिको को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस तरह के चैलेंज से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। आपने अधिकारिक होम पेज पर अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया साइट पर कोई भी फोटो या जानकारी साझा करने से पहले जरूरी सावधानी अपनाएं।
अलर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि ऐसी फोटो के साथ दी गई व्यक्तिगत जानकारी, साइबर अपराधियों के हत्थे चढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि इन तस्वीरों का इस्तेमाल मॉर्फिंग, रिवेंज, पोर्न, डीपफेक आदि से संबंधित साइबर अपराधों के लिए किया जा सकता है।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो उन्हें कई लोगों से शिकायतें मिली हैं। जिन्होंने इस तरह का उत्पीड़न झेला है. उन्होंने बताया कि उनकी संबंधित कपल के तस्वीरों और व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग कर उन्हें ब्लैकमेल व अश्लील वेबसाइटों पर अपलोड तक किया गया है
जानकारी के अनुसार अपनी सोशल निजता की सुरक्षा के लिए कुछ उपाय सोशल मिडिया के यूजर कर सकते है
- फ्रेंड लिस्ट को ‘ओनली-मी’ मोड में करें।
- सोशल मीडिया पर निजी जानकारी पोस्ट करने से बचें।
- अनजान व्यक्तियों को फ्रेंड लिस्ट से अनफ्रेंड करें।
- पोस्ट को पब्लिक की बजाय सिर्फ फ्रेंड्स मोड में रखें।
- डीपी में प्रोफाइल गार्ड का उपयोग करें।
- प्राइवेसी सेटिंग पर ‘ऑफ सोशल मीडिया ऐक्टिविटी’ ऐक्टिव करें।