कॉमेडियन श्याम रंगीला का वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा खारिज हो गया है। कॉमेडियन रंगीला ने एक दिन पहले ही बीते मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, कि शपथपत्र न देने के चलते श्याम रंगीला का नामांकन खारिज हुआ है।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम व सातवें चरण में होने वाली वाली वोटिंग के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का 14 मई को आखिरी दिन था। बता दें, स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला राजस्थान के रहने वाले है और पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करके सुर्खियों में आये थे।
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा जांच के बाद खारिज कर दिया गया है. #LoksabhaElection #ShyamRangila #Varanasi #Banaras #IndiaDailyLive #ViralVideo #IndiaDailyLive @ShyamRangeela pic.twitter.com/iFQcDJidmo
— India Daily Live (@IndiaDLive) May 15, 2024
उल्लेखनीय है, कि भगवान शिव की नगरी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे है और उनकी विज लगभग पक्की मानी जा रही है। नामांकन से एक दिन पहले सोमवार को हुए पीएम मोदी के मेगा रोड शो में पांच लाख से अधिक लोगों की भारी भीड़ जुटी थी। प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन के दौरान एनडीए गठबंधन के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए थे।
वहीं कॉमेडियन श्याम रंगीला ने नॉमिनेशन रद्द होने के बाद कहा, कि फिलहाल वो कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है। उनके पर्चे में कई कमियाँ पाई गईं और उन्होंने शपथपत्र भी नहीं दिया था। उन्होंने कहा, कि मैं कलाकार हूं सोचता हूँ, कि कॉमेडी ही मेरे लिए बेहतर क्षेत्र है। श्याम रंगीला ने कहा, कि राजनीति मेरे बस की बात नहीं है। बता दें, कि श्याम रंगीला को वाराणसी में पूर्व अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर ने भी अपना समर्थन दिया था।