पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। उन्होंने अंतिम क्षणों तक कोरियाई खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी, लेकिन वो तीसरे नंबर पर रही। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरियाई खिलाड़ियों ने जीता है। दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता है।
मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही मनु भाकर भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली पहली महिला एथलीट बन गई है। साथ ही मनु ने शूटिंग में 12 साल का सूखा भी खत्म कर दिया है। इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक अपने नाम किया था। बता दें, कि शूटिंग में भारत ने अब तक 5 ओलंपिक पदक जीते है।
🇮🇳 India's first medalist at the 2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ Paris Olympics Manu Bhakar with her much-awaited 🥉
A sight to behold for all Indians ‼️#Paris2024 #Paris #OlympicGames #Olympic2024 #OlympicGamesParis2024 pic.twitter.com/Xjx3wGuMQZ
— Khel Now (@KhelNow) July 28, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर की इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर अपने बधाई संदेश में लिखा, “बहुत अच्छा, पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक जीतने के लिए! कांस्य पदक के लिए बधाई, यह सफलता इसलिए और भी खास है, क्योंकि वह भारत के लिए शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई है। एक अविश्वसनीय उपलब्धि!”
A historic medal!
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
बता दें, कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एथेंस 2004 में मेंस डबल ट्रैप में सिल्वर मेडल जीतकर शूटिंग में भारत को पहला ओलंपिक मेडल जिताया था। इसके बाद अभिनव बिंद्रा ने 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में मेंस 10 मीटर एयर राइफल में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था। 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में भारत को शूटिंग में 2 पदक मिले थे। मेंस 10 मीटर एयर राइफल में गगन नारंग ने सिल्वर और मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में विजय कुमार ने कांस्य पदक पर निशाना लगाया था।
वहीं पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत को पहला मेडल दिलाने के बाद मनु भाकर ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है, कि खेल के अंतिम क्षणों में उनके मन में क्या चल रहा था। इस दौरान उन्होंने अपनी गीता पढ़ने की आदत और श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई सीख की बात की।
Olympic Medalist Manu Bhaker attributes her success to the learnings of the Bhagavad Gita 🚩
My advice to the Leftists: Do not watch this video 😂 pic.twitter.com/OYfzwKQxIL
— Samira (@Logical_Girll) July 28, 2024
गौरतलब है, कि मनु भाकर आज के वक्त में वर्ल्ड शूटिंग में एक बड़ा नाम बनकर उभरी है। पेरिस ओलंपिक में भारत की मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ था और वह निशानेबाजी में अपना जुनून खोजने से पहले मुक्केबाजी, टेनिस और स्केटिंग जैसे दूसरे खेल भी खेल चुकी है।