बिग बॉस 13 के विजेता और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गयी। सिद्धार्थ शुक्ला की आयु महज 40 वर्ष ही थी। सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसक इस बात से हैरान है, कि दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला अपने हमउम्र साथी कलाकारो की तुलना में फिटनेस पर ज्यादा फोकस देने के लिए जाने जाते थे। इन सब के बाद भी हार्ट अटैक की वजह से एक युवा कलाकार की सिर्फ 40 साल की उम्र में असमय मृत्यु के कारण उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गयी।
सिद्धार्थ शुक्ला लगभग आठ वर्ष पूर्व टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में नजर आए थे। सुपरहिट टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में काम कर चुकी प्रत्युषा बनर्जी के कुछ वर्ष बाद सिद्धार्थ शुक्ला की अकाल मृत्यु उनके चाहने वालो को एक बड़ा झटके के समान है। बालिका वधु टीवी शो में सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्युषा बनर्जी की जोड़ी को दर्शको द्वारा बेहद पसंद किया जाता था। हालांकि इस धारावाहिक में दोनों कलाकार साथ में बहुत कम अवधि के लिए नजर आए थे।
Such a good man gone too soon ? Life is unpredictable.
#SidharthShukla #RIP ॐ शान्ति pic.twitter.com/42drBLC8Um— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) September 2, 2021
दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी एक्टिव थे और समय समय पर अपने प्रशंसकों को सोशल मीडिया पर रिप्लाई भी दिया करते थे। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला इतनी कम उम्र में ही हार्ट अटैक की वजह से मौत ने सभी चकित कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार भीतरी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से कम आयु में ही लोगों में इस तरह की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, कि सिद्धार्थ शुक्ला को भी क्या पहले से इस तरह की कोई दिक्कत थी?
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार देर तक सिद्धार्थ शुक्ला कि तबियत ठीक थी, किन्तु अचानक गुरुवार सुबह हार्ट अटैक से अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला कि मृत्यु हो गयी। टेलीविजन के फेमस सीरियल बालिका वधू और बिग बॉस में अपने उम्दा अभिनय से उन्होंने अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था। सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर कई टेलीविजन और संगीत जगत के कलाकार दुख व्यक्त कर रहे है।
Both died in their early age pic.twitter.com/tXsOX6yTzb
— ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎ ︎︎ ︎ (@Soulxslayer8) September 2, 2021