बुधवार (8 फरवरी 2023) को संसद में बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोलते हुए कहा, कि कुछ लोगों में हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है। एक नेता ने कहा था, हार्वर्ड में स्टडी होगी, लेकिन हार्वर्ड में स्टडी हो चुकी है और इस स्टडी का टॉपिक है द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ कांग्रेस पार्टी।
यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है।
कोरोनाकाल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में स्टडी होगी।
बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढ़िया स्टडी हुई है, उसका टॉपिक है, ‘The Rise and Decline of India’s Congress Party’।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/QBgWZxm7so
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शायराना अंदाज में विरोधियों पर हमला बोलते हुए कवि दुष्ययंत कुमार की पंक्तियां का उल्लेख करते हुए कहा, कि “तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है, लेकिन फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है।” पीएम मोदी ने कहा, कि विपक्ष मेरे खिलाफ जो मर्जी आरोप लगा रहे है, वे बेबुनियाद है। उन्होंने कहा, कि मोदी के प्रति भरोसा अखबार-टीवी की सुर्खियों से पैदा नहीं होता। मेरा सुरक्षाकवच 140 करोड़ भारतीय है।
इन जैसों के लिए
कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है-तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं,
कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं…बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/sPo3YSwSP1
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
पीएम मोदी ने सदन में कहा, कि मैंने इस देश के लोगों की सेवा के लिए जीवन खपा दिया है, पल-पल खपा दिया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद लोकसभा में सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेज थपथपाकर मोदी-मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी ने याद दिलाया, कि किस प्रकार भारत ने अपने करोड़ों नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन दी, बल्कि 150 देशों को भी वैश्विक महामारी के दौर में वैक्सीन और दवाइयाँ उपलब्ध कराई।
जीवन खपा दिया है… पल-पल खपा दिया है।
देश के लिए खपा दिया है… देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए खपा दिया है।
देशवासियों का जो मोदी पर भरोसा है वो इनकी समझ से बाहर है और इनकी समझ से ऊपर की बात है।
– पीएम @narendramodi https://t.co/lG3i60hK5q
— BJP (@BJP4India) February 8, 2023
पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा, कि हमने नौ साल का समय देखा है। उनके दिवालियापन को देखा है। रचनात्मक आलोचना की जगह मजबूरी में आलोचना करने की प्रवृत्ति ने ले ली है। कई लोगों ने उनके सुर में अपने सुर मिला लिए हैं- मिले-तेरा मेरा सुर। इससे तो एक मंच पर आए नहीं, लेकिन इन लोगों को ईडी का धन्यवाद देना चाहिए, कि ईडी ने इन लोगों को एक मंच पर ला ही दिया है। जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए, वह ईडी ने कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुनियाभर में ‘डिजिटल इंडिया’ की चर्चा है, और किस प्रकार आज भारत में हजारों करोड़ रुपए गरीबों को ट्रांसफर करने के लिए दिक्कत नहीं होती, जबकि कोरोना में कई देशों को ऐसा करने में समस्या आई। उन्होंने कहा, कि भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर उभर रहा है और दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है,पिछले 9 वर्षों में भारत में 90,000 स्टार्टअप्स हुए है, और इस मामले में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है।
पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान काका हाथरसी को याद करते हुए उनकी पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा,‘आगे पीछा देख कर क्यों होते गमगीन, जाकी जैसी भावना वैसी दिखे सीन’। पीएम मोदी ने याद दिलाया, कि कैसे यूपीए के शासनकाल के 10 वर्षों के दौरान महँगाई दोहरे अंकों में रही, इसीलिए इन लोगों को कुछ अच्छा होता है तो निराशा होती है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान एक कहानी भी सुनाई, उन्होंने कहा, कि इस कहानी में दो दोस्त जंगल में शिकार करने गए थे। वहाँ वो अपनी गाड़ी में बंदूक छोड़कर थोड़ा टहलने लगे। तभी बाघ उनके सामने आ गया और वो दोनों सोचने लगे, कि अब क्या करें? इसके बाद दोनों ने बाघ को बंदूक लाइसेंस दिखाया कि हमारे पास बंदूक का लाइसेंस है। पीएम मोदी ने यूपीए के 10 वर्षों को घोटाले के दशक बताते हुए कॉमनवेल्थ खेल घोटाले की भी याद दिलाई।