यूपी विधानसभा सीट डुमरियागंज से जीतने वाली समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सैय्यदा खातून के विजय जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपा विधायक सैय्यदा खातून के समर्थको द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दावा किया जा रहा है। इस विवादित वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस के अनुसार, मामले की की जाँच की जा रही है।
शुक्रवार को इस वीडियो को प्रशासक समिति @OfficialTeamPs के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है। इस पोस्ट के अनुसार, सिद्धार्थनगर डुमरियागंज सीट से सपा प्रत्याशी सैय्यदा खातून की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद व इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए गए। कृपया वीडियो की उचित जाँच कर देशविरोधी तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
— SiddharthnagarPolice (@siddharthnagpol) March 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में धारा 143 और 188 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार, घटना 10 मार्च (गुरुवार) की रात लगभग 10.35 की बतायी जा रही है। कुछ पुलिसकर्मी गश्त के दौरान हो रहे शोरशराबे को सुनकर डुमरियागंज के समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुँचे। पुलिसकर्मियों ने देखा, कि सड़क पर सपा प्रत्याशी सैयदा खातून अपने ढाई सौ से अधिक समर्थकों के साथ नारेबाजी कर रहीं थी। इस दौरान इन्हें रोकने का प्रयास भी किया, और मौके पर अतिरिक्त फ़ोर्स भी बुलानी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 200 से 250 लोगों पर मुकदमा दर्ज करके जाँच की जा रही है। इस मुकदमे में समाजवादी पार्टी की विधायक सैय्यदा खातून का नाम भी पंजीकृत किया गया है। पुलिस वीडियो के अनुसार नारेबाजी करने वालों की पहचान कर रही है। उल्लेखनीय है, कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में डुमरियागंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी की सैय्यदा ख़ातून ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा के राघवेंद्र प्रताप सिंह को 771 वोटों से हराया है।