फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए चर्चाओं में बने रहते है। इस बार राम गोपाल वर्मा एक बार फिर अपनी फिल्म ‘खतरा डेंजरस’ को लेकर चर्चाओं में है। 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली ये फिल्म देश की पहली लेस्बियन क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, हालाँकि फिल्म को लेकर राम गोपाल वर्मा को एक बड़ा झटका देते हुए कुछ सिनेमाघरों ने फिल्म की स्क्रीनिंग करने से मना कर दिया है
दरअसल राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘खतरा डेंजरस’ को कुछ सिनेमाघरों द्वारा स्क्रीनिंग के लिए मना किये जाने के बाद राम गोपाल का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है। राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि @_PVRcinemas @INOXCINEMAS ने मेरी फिल्म ‘खतरा’ को दिखाने से इनकार कर दिया है, क्योंकि फिल्म की थीम लेस्बियन है। ये सब तब हुआ है, जब सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 को निरस्त कर दिया है, और फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। इससे साफ नजर आ रहा है, कि ये #LGBT समुदाय के खिलाफ है।
. @_PVRcinemas , @INOXCINEMAS refusing to screen my film KHATRA (DANGEROUS) becos it’s theme is LESBIAN ,and this after Supreme Court repealed section 377 and censor board already passed .it is a clear cut ANTI stand of their managements against #LGBT community pic.twitter.com/GxoHDH7Tjw
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2022
राम गोपाल वर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, मैं न केवल #LGBT समुदाय समेत सभी लोगो से निवेदन करता हूँ, कि @_PVR सिनेमा @INOXCINEMAS के विरुद्ध इस लड़ाई में खड़े हों। यह मानवाधिकारों का अपमान है।
I request not only the #LGBT community but also everyone to stand up against the management of @_PVRcinemas and @INOXCINEMAS for their ANTI #LGBT stand ..This is an insult to human rights pic.twitter.com/HgaIYw9mbA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 5, 2022
उल्लेखनीय है, कि सेंसर बोर्ड ने खतरा फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। इस पहली लेस्बियन फिल्म में दक्षिण भारतीय फिल्मों की चर्चित हीरोइन अप्सरा रानी और नैना गांगुली मुख्य भूमिका में है। फिल्म ‘खतरा डेंजरस’ (Khatra Dangerous) में दो लड़कियों के बीच के आपसी संबंधों को इतने बोल्ड तरीके से फिल्माया गया है, कि दर्शक ये सीन देखकर हैरान रह गए है। फिल्म में राम गोपाल वर्मा ने लेस्बियन के बीच रोमांस को बहुत ही बारीकियों के साथ दिखाया है। इस फिल्म को इंटीमेसी और एडल्ट कंटेंट की वजह से इसे ए सर्टिफिकेट मिला है और यह फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।