मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) की अभिनेत्री सोनम कपूर अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है। इस बार सोनम कपूर ने सिखों की पगड़ी की तुलना हिजाब करने वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम में शेयर की। इस तस्वीर में सोनम कपूर ने पगड़ी पहने हुए एक सिख और हिजाब पहनी हुई एक महिला की तस्वीर शेयर की, हालाँकि इस तस्वीर पर विवाद बढ़ने और इसकी चौतरफा आलोचनाओं के बाद उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी। इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सोनम कपूर को यूजर्स द्वारा जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सियासी पार्टी के एजेंडे पर काम रही है सोनम कपूर
सोनम कपूर की विवादित पोस्ट पर बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्विटर पर सोनम कपूर को टैग करते हुए लिखा, “दस्त-ए-यार यानि की भगवान का हाथ।” ये कोई मर्जी नहीं, बल्कि गुरू गोबिंद सिंह जी का आशीर्वाद और सिखों की पहचान का महत्वपूर्ण अंग है। हर मामले में सिखों की भावानाओं को चोट पहुँचाना बंद करो। उन्होंने कहा, कि मैं सोनम कपूर से कहना चाहता हूँ, कि तुम्हारा काम कलाकार वाला है। तुम अपना कलाकार वाला काम करो, लेकिन बेहद संवेदनशील मुद्दे पर तुम्हारी दखलंदाजी ये प्रदर्शित करती है, कि तुम किसी सियासी पार्टी के एजेंडे पर काम कर रही हो। ये गलत है, हिजाब और दस्तार की तुलना की मैं कड़ी निंदा करता हूँ।
Dastar is not a choice!
It is a blessing of Sri Guru Gobind Singh ji & an integral part of Sikhs’ identity. Comparing Dastar & Hijab are unjustified & unwanted in this context @sonamakapoor
Stop hurting Sikhs with you “whataboutery” in every issue@ANI @PTI_News #HijabRow https://t.co/ETZMERjBCL pic.twitter.com/fg8ivsSoqp— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) February 11, 2022
वहीं इस मसले पर भाजपा दिल्ली के नेता विकास प्रीतम सिन्हा ने लिखा, मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और उनके शोषण के मुद्दे पर कभी आती हैं ये बिकिनी ब्रिगेड आगे? ख़ुद भी शिक्षित नहीं हैं इसलिए कपड़ों से ऊपर किसी मुद्दे पर कभी इनका कोई ओपिनियन हो ही नहीं सकता।
मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा और उनके शोषण के मुद्दे पर कभी आती हैं ये बिकिनी ब्रिगेड आगे ? ख़ुद भी शिक्षित नहीं हैं इसलिए कपड़ों से ऊपर किसी मुद्दे पर कभी इनका कोई ओपिनियन हो ही नहीं सकता. https://t.co/vCqTpRy0Zo
— विकास प्रीतम सिन्हा (@VikashPreetam) February 12, 2022
सोनम कपूर के विवादित पोस्ट पर भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर द्वारा भी सोनम कपूर के तर्कों को गलत बताया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “गलत तर्क” सिखों के लिए पगड़ी अनिवार्य है। धर्मनिरपेक्ष भारत में हिजाब का प्रोपोगेंडा चलाया जा रहा है, विशेष तौर पर इस्लामी एजेंडे के अंतर्गत। इसे स्कूलों में मान्यता नहीं दी जा सकती है।
Wrong argument.Turban is essence of Sikh religion & hence compulsory. Hijab is being propagated in secular India mainly as part of the Pan-Islamic agenda.Can’t be allowed in schools.
Sonam Kapoor On Hijab Row: If Turban Can Be A Choice, Then Why Not Hijab https://t.co/J4V6AjyTrm
— Uday Mahurkar (@UdayMahurkar) February 11, 2022