उत्तराखंड से लोकसभा सांसद एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का पहला म्यूजिक वीडियो “सॉन्ग वफ़ा ना रास आई” टी – सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है,उत्तरखंड के निवासी एवं लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने और इस गाने में आरुषि निशंक के साथ नजर आ रहे है, हिमांश कोहली और रोहित सुचांती।
आरुषि निशंक द्वारा अभिनीत इस म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया है आशीष पांडा ने, जो इससे पूर्व कई मशहूर वीडियो सांग्स को निर्देशित कर चुके है। गाने का फिल्मांकन कश्मीर की खूबसूरत वादियों में किया गया है। गाने के रिलीज होते ही यह गीत जल्द ही यूट्यूब के टॉप 20 टॉप ट्रेंडिंग गानो में शामिल हो चुका है। इस गीत को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।
गौरतलब है, कि इस गाने के माध्यम से आरुषि निशंक ने अभिनय की दुनिया में प्रवेश किया है। आरुषि निशंक कत्थक नृत्यांगना के रूप में 17 वर्ष की आयु में तक़रीबन पंद्रह देशो में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन कर चुकी है। इसके अतिरिक्त वे महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में महिलाओ को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करती रही है।
कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के समर्थन में आरुषि निशंक ने अपनी टीम गंगा के साथ खादी के वस्त्र से मास्क बनाकर जनता में वितरित किये। बहुमुखी प्रतिभा की धनी आरुषि निशंक ने पर्यावरण के प्रति लोगो में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए स्पर्श गंगा एवं नमामि गंगे संस्था के अभियानों में सक्रिय रूप से काम कर रही है।