नेशनल हेराल्ड मामले में गुरुवार (21 जुलाई 2022) को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी। बता दें, ईडी ने सोनिया गाँधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए प्रस्तुत होने के लिए समन जारी किया था। वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र होंगे। इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के सांसद भी शामिल होंगे और बाद में वे सभी मिलकर ED कार्यालय तक जाएंगे। बता दें, कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की पेशी के दौरान भी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था।
खबरों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करने की विशेष रणनीति बनाई है। कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी हमारे शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार षडयंत्र रच रहे है। उनके विरुद्ध सियासी प्रतिशोध की भावना से कार्रवाई की जा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस सोनिया गांधी के साथ सामूहिक एकजुटता प्रदर्शित करते हुए देश भर में प्रदर्शन करेगी।
बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में इससे पूर्व भी सोनिया गांधी को समन भेजा था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते सोनिया गांधी ने पेश होने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी। इसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गाँधी को गुरुवार (21 जुलाई) को ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है।