साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तकरीबन नकार दिए गए फ्लॉप अभिनेता सिद्धार्थ ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर बेहद घटिया हरकत कर डाली है। इस हरकत के चलते सिद्धार्थ (Siddharth) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। साउथ के अभिनेता सिद्धार्थ ने मर्यादा की सीमाओं को लांघते हुए दुनिया की नंबर 1 बैटमिंटन खिलाड़ी का मुकाम हासिल कर चुकी सायना नेहवाल पर बेहद अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की है।
महिला आयोग सख्त, डीजीपी को पत्र लिख कार्यवाही ने निर्देश गए
पहली बार लन्दन ओलंपिक में बैंडमिंटन में भारत के लिए ब्रोंज मैडल जीतने वाली बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब महिला आयोग के समक्ष पहुँच गया है। महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी को इस मामले में पत्र लिख कर तत्काल कार्यवाही करने की माँग की है। महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने इस प्रकरण में स्वत: संज्ञान लेते हुए डीजीपी से मामले में जाँच करके मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Wrote to @DGPMaharashtra and @TwitterIndia to take action against @Actor_Siddharth. https://t.co/qEBaFNQ2Lq pic.twitter.com/KGMjoN0JJz
— Rekha Sharma (@sharmarekha) January 10, 2022
महिला आयोग की अध्यक्षा ने ट्विटर से एक्टर सिद्धार्थ का अकाउंट ब्लॉक करने को कहा
महाराष्ट्र के डीजीपी को पत्र लिखने से पूर्व महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने ट्विटर प्लेटफॉर्म को टैग करके सवाल पूछा था, कि आखिर इस व्यक्ति का अकॉउंट अब तक चालू क्यों है। उन्होंने कहा, कि सिद्धार्थ के अकॉउंट को फौरन ब्लॉक करने के लिए भी ट्विटर को पत्र लिखा गया है। महिला आयोग ने एक्टर सिद्धार्थ की आपत्तिजनक टिप्पणी को महिला विरोधी और निंदनीय कहा है।
National Commission for Women chairperson writes to Twitter India "to immediately block actor Siddharth's tweet on shuttler Saina Nehwal, calls it "misogynist and outrageous."
The actor later said, "Nothing disrespectful was intended, reading otherwise is unfair." pic.twitter.com/ln6SCBs9fG
— ANI (@ANI) January 10, 2022
सायना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जताई थी, ट्विटर पर चिंता
दरअसल बैंडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने हाल ही में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर अपने ट्विटर संदेश में कहा था, कि यदि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए, तो वह राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है। उन्होंने पंजाब की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी। सायना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग करते हुए ट्वीट कर लिखा था, कि शेम ऑन यू रिहाना
Subtle cock champion of the world… Thank God we have protectors of India. ??
Shame on you #Rihanna https://t.co/FpIJjl1Gxz
— Siddharth (@Actor_Siddharth) January 6, 2022
विवाद के बाद एक्टर ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ के इस अभद्र ट्वीट पर कई यूजर्स ने कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई और महिला आयोग से तुरंत इस बात का संज्ञान लेने को कहा। इस मामले पर सायना नेहवाल ने सीएनएन से बातचीत कर कहा, कि मुझे ये नहीं पता है, कि सिद्धार्थ क्या कहना चाह रहा था। मैं उसे अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन ये उचित नहीं था। सिद्धार्थ अपनी बात को शब्दों के अच्छे चयन के साथ भी बता सकते थे। विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा, कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने का प्रयास नहीं किया गया है।
बैंडमिंटन की खेल की दुनिया में सायना नेहवाल को सचिन कहा जाता है
उल्लेखनीय है, कि साइना नेहवाल देश-दुनिया में एक जाना माना नाम है, और उन्हें बैंडमिंटन के खेल का सचिन कहा जाता है। साइना नेहवाल की बदौलत भारत में बैडमिंटन को इतनी प्रसिद्धि मिली। महिला बैंडमिंटन खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साइना साइना ने भारतीय बैडमिंटन खेल को नया मुकाम दिया। साइना नेहवाल 2012 ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता, 2015 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में रजत और 2017 में कांस्य पदक विजेता रह चुकी है।