मेगा बजट फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की जबरदस्त सफलता के बाद दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म आरसी15 की शूटिंग के दौरान अमृतसर में हैं। शूटिंग की व्यस्तता से समय निकालकर रामचरण ने बीएसएफ कैंप जाकर जवानों से मुलाकात की। अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बीएसएफ जवानों के साथ एक फोटो भी शेयर की है। अभिनेता रामचरण ने इस मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताते हुए लिखा, अमृतसर के खासा में स्थित बीएसएफ कैंपस में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के बलिदान और समर्पण की कहानियाँ सुनी। प्रेरणादायक दोपहर।
उल्लेखनीय है, कि दक्षिण भारतीय अभिनेता और ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर के नायक को अमृतसर के खासा में देखकर जवान भी बेहद उत्साहित नजर आये। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुपरस्टार राम चरण ने जवानों के लिए अपना निजी रसोइया हैदराबाद से बुलवाया था। हैदराबाद से बुलाये गए निजी शेफ ने बीएसएफ की मेस में जवानों के लिए विशेष भोजन बनाया।
वहीं अभिनेता रामचरण की पत्नी उपासना ने स्वर्ण मंदिर में 5 लाख रुपए के लंगर का आयोजन भी किया। अभिनेता की पत्नी उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मिस्टर सी द्वारा लंगर सेवा का आयोजन किया। मुझे इस सेवा में हिस्सा लेकर उनका प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,इससे वास्तव में मेरी आत्मा तृप्त हो गई। वह (राम चरण) RC15 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। राम चरण और मैं आपके प्यार से धन्य अनुभव कर रहे है और इसे हम विनम्रता के साथ स्वीकार करते है।
जानकारी के लिए बता दें, अभिनेता राम चरण इन दिनों भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिनों का महाव्रत का पालन कर रहे है। यह दक्षिण भारतीय प्राचीन परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा कहते हैं। 41 दिनों तक चलने वाली इस तपस्या के दौरान काले रंग के वस्त्र धारण करना पहने और नंगे पैर रहना अनिवार्य होता है।