दक्षिण कोरिया की जेजू एयरलाइंस का बोइंग 737-800 विमान थाईलैंड से दक्षिण कोरिया के लिए आ रहा था, लेकिन मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान रनवे पर फिसलते हुए एक दीवार से जा टकराया और उसमें धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में 179 लोगों ने अपनी जान गँवाई है।
योनहाप न्यूज एजेंसी ने फायर ब्रिगेड कर्मियों के हवाले से बताया, कि विमान में दो लोग जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्री और चालक दल के सदस्यों की इस भीषण हादसे में मौत हो गई है। इसी बीच अमेरिका के जांचकर्ताओं की एक टीम भी दक्षिण कोरिया पहुंच चुकी है और वे स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।
वहीं दुर्घटना के संभावित कारण में बताया जा रहा है, कि विमान से पक्षी के टकराने से यह खौफनाक दुर्घटना हुई है और कुछ ही मिनटों में पूरा प्लेन जलकर तबाह हो गया। इसके अलावा आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण दुर्घटना हुई है।
दरअसल, संभावना जताई जा रही है, कि पक्षी द्वारा विमान से टकराने के बाद विमान का लैंडिंग गियर में तकनीकी खराबी आ गई और प्लेन के लैंडिंग करते वक्त गियर नहीं खुल पाया। दुर्घटना से कुछ मिनट पहले विमान के पायलट ने ‘मेडे’ का अलर्ट भी भेजा था। ‘मेडे’ शब्द का उपयोग पायलट अथवा जहाज के कैप्टन इमरजेंसी के हालातों में करते हैं।