दिल्ली पुलिस ने पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मामले में तीन आरोपितों को गुजरात के मुंद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 8 हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, 3 पिस्तौल, 50 गोलियाँ और एक AK सीरीज की असॉल्ट राइफल भी बरामद की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में से दो शार्प शूटर बताये जा रहे है, जबकि तीसरा पूरे शूटर्स मॉड्यूल का सरगना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी, कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुल 6 शार्प शूटर्स शामिल थे। जो वारदात के वक्त कोरोला और बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया, कि जांच में ये तथ्य भी सामने आया है, कि यदि मौके पर हथियार नाकाम हो जाते या कोई खतरा उत्पन्न होता, तो शार्प शूटर्स ने सिंगर मूसेवाला पर ग्रेनेड से हमला करने की भी योजना बना रखी थी।
Three persons including two main shooters arrested by Delhi Police Special Cell in the Sidhu Moose Wala murder case pic.twitter.com/G41p5eJANU
— ANI (@ANI) June 20, 2022
दिल्ली पुलिस के अनुसार, वारदात को अंजाम देने से पहले शार्प शूटर्स ने पुलिस की वर्दी का भी इंतजाम भी कर रखा था। हालांकि, नेम प्लेट का बंदोबस्त नहीं होने के कारण उन्होंने पुलिस की वर्दी नहीं पहनी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, कत्ल से पूर्व शूटर्स कुख्यात गोल्डी बराड़ के संपर्क में थे। रेकी करने वालों ने शूटर्स को बताया था, कि सिद्धू मूसेवाला बिना किसी सुरक्षा के खुलेआम घूम रहा है। हत्या के बाद हत्यारों ने गोल्डी बराड़ को फोन कर सूचित किया, कि काम हो गया है।
The shooters also purchased uniforms of Punjab Police during the incident, but could not use them due to the lack of name plates. A total of 6 uniforms were purchased: Delhi Police Special Cell
— ANI (@ANI) June 20, 2022
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किये गए तीन शूटर्स में से एक प्रियव्रत उर्फ फौजी मॉड्यूल का सरगना बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रियव्रत ने ही मुसेवाले की हत्या का षड्यंत्र रचा था। वारदात को अंजाम दिए जाने के दौरान आरोपित प्रियव्रत कुख्यात गोल्डी बराड़ के लगातार संपर्क में था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्याकांड में प्रयोग किए गए हथियार विदेश से आए थे। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर इन हथियारों का इंतजाम करवाया गया था।
उल्लेखनीय है, कि सिंगर और कांग्रेस नेता मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में बीते 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात को पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला सहित अन्य 424 लोगों की सुरक्षा हटाने के ठीक एक दिन बाद अंजाम दिया गया था। .