कुदरत की बनायीं इस अनोखी दुनिया में मानव और बेजुबान जानवरो की मित्रता के कई किस्से आप लोगो ने सुने होंगे। प्राचीन काल से ही कुत्ते (Pet Dog) और मानव सभ्यता में उनकी उपयोगिता और उनकी दोस्ती की कई मिसाल देखने को मिलती है। मनुष्य और कुत्ते की जोड़ी और कुत्ते की इंसान के प्रति वफादार की अक्सर मिसाल दी जाती है।
अक्सर देखा गया है, कि मुसीबत के वक्त बेजुबान जानवर अपने मालिक के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देता है। वहीं मनुष्य भी अभी कभी कभार अपने वफादार जानवर के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर देने के मामले में में पीछे नहीं रहता है। हाल ही में एक दिलचस्प नजारा महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नजर आया।
ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार एक डॉग लवर यात्री ने अपने पालतू कुत्ते (Pet Dog) के साथ हवाई यात्रा करने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट की बिजनेस क्लास की सारी सीटें बुक करवा ली। जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने बीते बुधवार को मुंबई से चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया के जहाज के बिजनेस क्लास को बुक करवाया, जिससे वह अपने पालतू डॉग के साथ यात्रा कर सके।
जानकारी के लिए बता दे, कि हवाई यात्रा के दौरान विमानों में आमतौर पर पालतू जानवरों के साथ यात्रा करते की अनुमति नहीं प्रदान की जाती है। हालांकि एयर इंडिया नियमो में कुछ शर्तों के अंतर्गत पालतू जानवरों को हवाई यात्रा करने की अनुमति देता है, लेकिन इसके लिए यात्री से अतिरिक्त शुल्क वसूला जाता है।
बताया जा रहा है, कि एयर इंडिया की एयरबस ए320 विमान में बिजनेस क्लास की 12 सीटें उपलब्ध थीं। इसके बाद डॉग लवर मालिक ने अपने कुत्ते और अपने लिए फ़्लैट की सारी सीटें आरक्षित करवा दी। मुंबई से चेन्नई की मध्य दो घंटे की उड़ान में एक बिजनेस क्लास के टिकट की कीमत लगभग 18,000 रुपये से लेकर 20,000 के बीच बीच होती है। इसका तात्पर्य यह है, कि उस पशु प्रेमी ने अपनी इस यात्रा के लिए तकरीबन दो लाख चालीस हजार रुपये की कीमत चुकाई।
.