आईपीएल 2022 सीजन के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनो से हरा दिया है। उल्लेखनीय है, कि इस मैच में चेन्नई टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को जीतने के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना पाई। रितुराज गायकवाड़ मैन ऑफ द मैच रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए मैच में 46 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जबकि डवेन प्रिटोरियस और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट चटकाये। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके की यह पहली जबकि आईपीएल सीजन की ये तीसरी जीत है। ऋतुराज गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार 99 रनों की पारी खेली, जबकि डेवोन कॉनवे ने 85 रन बनाये। वहीं कप्तान धोनी ने 8 रन और रवींद्र जडेजा ने 1 रन बनाये। हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने दो विकेट हासिल किए।
That's that from Match 46 of #TATAIPL.@ChennaiIPL win by 13 runs against #SRH.
Scorecard – https://t.co/8IteJVPMqJ #SRHvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/TuCa1F2mKs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 47 रनो की पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन की सलामी जोड़ी ने हैदराबाद को तेज और मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी खेली और पांच ओवर में ही टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है। अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में कई आक्रामक शॉट्स लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
अभिषेक शर्मा ने 39 रनो की पारी खेली जबकि राहुल त्रिपाठी अपना खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। वहीं एडम मार्करम ने 17 रन और शंशाक सिंह ने 15 रन बनाए। निकोलस पूरन ने शानदार अर्धशतीकीय पारी खेली, लेकिन वह अपनी सनराइजर्स हैदराबाद को जीत दिलाने में नाकाम रहे। गौरतलब है, कि आईपीएल 2022 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है। हैदराबाद ने आठ में से पांच मुकाबले जीते है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को आठ मैचों में से सिर्फ दो मैचों में ही जीत नसीब हुई है।