श्रीलंका के आल राउंडर खिलाड़ी एंजिलो मैथ्यूज ने दावा किया है, कि वो टाइम आउट नहीं थे, बल्कि उनके पास पूरे 5 सेकंड बचे थे। उन्होंने बाकायदा टीवी फुटेज अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए आईसीसी से न्याय की अपील की है। इस बीच, उन्हें आउट करने वाले शाकिब अल हसन श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान ही घायल होने के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।
श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने मैच का एक वीडियो शेयर करते हुए यह बताने का प्रयास किया है, कि वो दो मिनट की समय सीमा के भीतर पिच पर पहुँच गए थे और बल्लेबाजी के लिए तैयार थे, लेकिन आखिरी समय पर उनके हेलमेट का स्ट्रिप टूट गया था।
I rest my case! Here you go you decide 😷😷 pic.twitter.com/AUT0FGffqV
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 7, 2023
अपने दूसरे पोस्ट में मैथ्यूज ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए बताया, कि कैसे वो दो मिनट के अंदर पिच पर पहुँच कर खेलने के लिए तैयार थे, लेकिन इसी बीच उनके हेलमेट का स्ट्रेप टूट गया था। इसमें उन्होंने मैच के फुटेज का टाइम स्टैंप भी दिखाया है।
Proof! From the time catch was taken and the time helmet strap coming off pic.twitter.com/2I5ebIqkGZ
— Angelo Mathews (@Angelo69Mathews) November 6, 2023
वहीं इस पूरे विवाद पर क्रिकेट कमेंटेटर और विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने एक पुराना वीडियो शेयर कर बताया, “5 जनवरी 2007 को गांगुली को टाइम आउट दिया गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान ग्रीम ने इसका इस्तेमाल नहीं किया। विपक्षी टीम के कप्तान के पास खेल की भावना का सम्मान करते हुए अंपायर से टाइम आउट नियम को नजरअंदाज करने का अनुरोध करने का विवेकाधिकार है। अगर आपको लगता है कि बल्लेबाज से वाजिब वजह के चलते देरी हुई।”
On Jan 5, 2007, Ganguly was timed out but Graeme did nt use it who was RSA Captain tht time.
Captain of opp team has discretion to request umpire to overlook timed out' rule if thy believe there r valid ground fr batsman's delay, honoring spirit of game. pic.twitter.com/lg0srJ2ZW8
— Harsh (@harshthengineer) November 7, 2023
श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को जिस नियम का हवाला देकर आउट करार दिया गया, मैथ्यूज के मुताबिक उन्होंने वो नियम तोड़ा ही नहीं। ऐसे में अब ये मामला एक दिलचस्प मोड़ ले चुका है। वहीं साकिब अल हसन, जिन्होंने मैथ्यूज के टाइम आउट के लिए अपील की थी, वो अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान शाकिब चोटिल हो गए थे, लेकिन फिर भी वो पेन किलर्स की सहायता से मैदान में टिके रहे और अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।