प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब्स’ में ‘RRR’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ को मिली गोल्डन जीत के बाद अब फिल्म को ‘क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स’ ने ‘विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार दिया है। इस समारोह में भी एमएम कीरवानी द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘नाटू-नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ गाने का अवार्ड दिया गया। अवॉर्ड शो के दौरान ‘RRR’ के निर्देशल एसएस राजामौली ने हॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों से मुलाकात भी की।
Congratulations to the cast and crew of @RRRMovie – winners of the #criticschoice Award for Best Foreign Language Film.#CriticsChoiceAwards pic.twitter.com/axWpzUHHDx
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 16, 2023
एसएस राजामौली ने जूनियर एनटीआर और राम चरण अभिनीत ‘RRR’ के बारे में विदेशी दर्शकों का भ्रम दूर करते हुए साफ किया है, कि आरआरआर बॉलीवुड फिल्म नहीं है। उल्लेखनीय है, कि ‘डायरेक्टर्स गिल्ड फॉर अमेरिका थिएटर फॉर एकेडमी मेंबर्स’ में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान जब पश्चिमी पत्रकार आरआरआर को ‘बॉलीवुड फिल्म’ बताया, तो निर्देशक SS राजामौली ने स्पष्ट किया, कि ये बॉलीवुड फिल्म नहीं, बल्कि भारत के दक्षिणी भाग की एक तेलुगु फिल्म है।
RRR is not a Bollywood film.Its a Telugu film.Thats where i come from — @ssrajamouli pic.twitter.com/gLMsXJpN71
— Political Missile (@TeluguChegu) January 15, 2023
फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली ने कहा, कि वह भी दक्षिण भारत के क्षेत्र से आते है। फिल्मो में गाने की भूमिका को लेकर एक सवाल पर राजामौली ने कहा, कि वो संगीत और गीतों को फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाते है, ना कि फिल्म को रोकने के लिए या नाचने के लिए एक मौका देने के लिए।
एसएस राजामौली ने कहा, उनके ये लिए बेहद सम्मान की बात होगी, अगर कोई पूरी फिल्म देखने के बाद कहे, कि उसे लगा ही नहीं, कि फिल्म कब खत्म हो गई। बता दें, एसएस राजामौली की अगली निर्माणाधीन फिल्म जंगल एडवेंचर है, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे है। ‘अवतार’ फिल्म सीरीज के निर्देशक जेम्स कैमरून ने भी एसएस राजामौली से मुलाकात की और ‘RRR’ में उनके निर्देशन की प्रशंसा की।