भारतीय सिनेमा जगत के बेहतरीन फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अभिनय का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, खबरों के अनुसार, अब इस फिल्म ने दुनिया भर में सिर्फ पांच दिनों में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर तहलका मचा दिया है।
बुधवार (30 मार्च) को फिल्म समीक्षक मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट का जानकारी दी, कि फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केवल 5 दिनों में 600 करोड़ कमाए है। पहला दिन शुक्रवार – 257.15 करोड़, दूसरे दिन शनिवार – 114.38 करोड़, तीसरे दिन दिन रविवार – 118.63 करोड़, चौथे दिन सोमवार – 72.80 करोड़ और पांचवे दिन मंगलवार को 58.46 करोड़ कि कमाई की है।
#RRRMovie WW Box Office
ENTERS ₹600 cr club in just 5 days.
Day 1 – ₹ 257.15 cr
Day 2 – ₹ 114.38 cr
Day 3 – ₹ 118.63 cr
Day 4 – ₹ 72.80 cr
Day 5 – ₹ 58.46 cr
Total – ₹ 621.42 cr#RamCharan #JrNTR #SSRajamouli— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) March 30, 2022
वहीं फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा, कि ‘आरआरआर’ (RRR) जल्द ही ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी, जो राजामौली की सबसे भव्य एक्शन फिल्म सीरीज ‘बाहुबली’ की पहली फिल्म थी, जिसने अपने हिंदी संस्करण में कुल 118 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि ‘आरआरआर’ (RRR) के हिंदी वर्जन ने पहले पांच दिनों में ही 107.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
#RRR *HINDI* benchmarks…
⭐ #SSRajamouli's third film to cross ₹ ? cr, #JrNTR – #RamCharan's first century
⭐ Will cross *lifetime biz* of #Baahubali [2015] in *Week 1*
⭐ Sixth ? cr film [post pandemic], after #Sooryavanshi, #83TheFilm, #Pushpa, #GangubaiKathiawadi and #TKF pic.twitter.com/bJ63EYEcg8— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2022
उल्लेखनीय है, कि दक्षिण भारतीय फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली निश्चित रूप से सम्पूर्ण भारत में अपनी पूर्व की तीन फिल्मे ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइजी की शानदार सफलता पाने वाले पहले फिल्मकार है। एसएस राजामौली इससे पहले ‘ईगा’, ‘मगधीरा’, ‘विक्रमकुडु’ और ‘मर्यादा रमन्ना’ जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्मो का निर्माण कर चुके है।