विवादित और तथाकथित कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का गोवा में होने वाले कॉमेडी शो को हिन्दू जनजागृति मंच के सख्त ऐतराज के बाद आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया है। न्यूज मीडिया के अनुसार यह कॉमेडी शो अगले हफ्ते 15 नवम्बर 2021 (सोमवार) को पणजी में होना तय था। शो के आयोजकों द्वारा इस शो के रद्द होने की पुष्टि कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय बीते शनिवार को पणजी पुलिस विभाग के अधिकारियों की एक बैठक के बाद लिया गया। इस बैठक में कार्यक्रम की वजह से क्षेत्र की क़ानून-व्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों का आकलन किया गया। उल्लेखनीय है, कि हिन्दू जनजागृति मंच द्वारा उत्तरी गोवा के जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के कॉमेडी शो को रद्द करने की अपील की थी।
हिन्दू जनजागृति के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, मुनव्वर फारुकी पर हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ अपमान का गंभीर आरोप है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन से गोवा के सामाजिक सौहार्द्र पर विपरीत असर पड़ने की आशंका है।
Controversial comedian Munawar Faruqui’s stand-up comedy act, which was scheduled to be held at a #Panaji mall next week has been cancelled, following appeal to District Collector by @HinduJagrutiOrg
? To Join in the activities of HJS click :https://t.co/yGx3agFCv4#Goa pic.twitter.com/tn3SdVDmKY
— HJS Bangalore (@HJSBangalore) November 14, 2021
जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है, कि मुनव्वर फारुकी पहले भी हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करता रहा है। उसे मध्य प्रदेश में सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करने की वजह से 37 दिन जेल में बिता चुका है। इन परिस्थितियों में गोवा में उसके शो के कारण सामाजिक कटुता पैदा हो सकती है।