कर्नाटक राज्य के शैक्षिणिक संस्थानों में उपजे हिजाब विवाद के बीच मलेशिया की एक महिला मंत्री के बयान की चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है। महिला मंत्री ने खाविंद मर्दों को सलाह दी है, कि अगर उनकी पत्नियां उनके इच्छानुसार उचित व्यवहार ना करें, तो वे उनकी पिटाई करें। मलेशिया की महिला मंत्री इतने पर ही नहीं रुकी और उन्होंने आगे कहा, कि शौहर को जिद्दी बीवी के साथ तीन दिन तक सोने से भी परहेज करना चाहिए।
#Malaysian deputy minister Siti Zailah Mohd Yusoff has advised #women to ask permission to “speak to husbands when they are calm…full and have finished eating, have prayed, and are relaxed”. #Husbands should strike stubborn wives gently, educationally and lovingly—#AsiaSentinel
— Daniel Nelson (@EventsNelson) February 17, 2022
जिद्दी बेगमों को अनुशासन में रखने के लिए ‘मदर टिप्स’ दिए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलेशिया महिला उपमंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ पैन इस्लामिक मलेशियन पार्टी की सांसद है। उपमंत्री सिती जैला मोहम्मद युसॉफ मलेशिया सरकार में महिला, परिवार और सामुदायिक विकास विभाग का दायित्व संभालती है। जैला मोहम्मद युसॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट के जरिये मर्दो को जिद्दी और हठी बेगमों को अनुशासन में रखने के लिए ‘मदर टिप्स’ दिए। वीडियो में महिला उपमंत्री ने महिलाओं को भी अपने शौहर के साथ रहन – सहन के तौर-तरीकों के बारे में कथित ‘सलाह’ दी है।
शौहर सख्त रवैया अपनाये और पत्नियों की पिटाई करें
मलेशिया सरकार में उपमंत्री जैला मोहम्मद युसॉफ ने अपने वीडियो में कहा है, कि शौहर पहले अपनी जिद्दी बेगमों के साथ बातचीत करके उन्हें अनुशासित करें, और यदि इसके बाद भी उनकी बेगम अपना व्यवहार नहीं बदलती है, तो उनके शौहर तीन दिनों तक उनके साथ नहीं सोएँ। उपमंत्री ने कहा, कि इसके बावजूद भी यदि पत्नी सलाह लेने से इनकार करती है या अलग सोने के बाद भी अपना व्यवहार नहीं बदलती हैं, तो शौहर को सख्त रवैया अपनाना चाहिए, और अपनी पत्नियों की पिटाई करें।
View this post on Instagram
‘महिलाओं को भी दी मदर टिप्स’
उपमंत्री सिती जैला ने महिलाओं को भी सलाह देते हुए कहा, कि अगर वे अपने शौहर का दिल जीतना चाहती हैं, तो वे अपने शौहर के कहने पर ही बातचीत करें। महिला मंत्री ने कहा, कि महिलाओं को जब कुछ कहना या बोलना हो, तो उससे पहले अपने शौहर से इजाजत लेनी चाहिए। मलेशिया की महिला उपमंत्री के विवादित बयानों को लेकर उनकी चौतरफा निंदा हो रही है। उपमंत्री जैला मोहम्मद युसॉफ के इस वीडियो के बाद उन पर घरेलू हिंसा (Domestic Violence) को सामान्य करने का आरोप लगाते हुए लोगों का कहना है, की सरकार की महिला मंत्री मर्दों को अपनी पत्नियों को पीटने के लिए कहकर घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रही है।
KUALA LUMPUR, — A coalition of women’s groups today demanded for Deputy Minister of Women, Family and Community Development Siti Zailah Mohd Yusoff’s resignation for her controversial remark seen to be endorsing domestic violence.https://t.co/ZgQswXIcDm
— Elahe Amani (@elahe4peace) February 17, 2022
सामाजिक संगठनों ने की महिला मंत्री के इस्तीफे की मांग
मलेशिया की महिला उपमंत्री जैला मोहम्मद युसॉफ के इस बयान पर महिला अधिकारो के लिए लड़ने वाले संगठन ज्वाइंट एक्शन ग्रुप फॉर जेंडर इक्वेलिटी ने महिला मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। संस्था ने एक बयान में कहा, कि उप मंत्री को घरेलू हिंसा को सामान्य बताने का दूषित प्रयास किया है , जो कि मलेशिया में एक गंभीर अपराध है। संगठन ने दावा किया, कि पिछले दो वर्षो के बीच मलेशिया में घरेलू हिंसा की करीब 9015 पुलिस रिपोर्ट दर्ज की गईं। हालाँकि ये आँकड़े और भी अधिक हो सकते है, क्योंकि कुछ महिलाएँ अपने साथ हुई घरेलु हिंसा की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं करवाती है।