प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपितों को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने दबोच लिया है। पुलिस ने जालसाजों से लैपटाप,13 मोबाइल फोन, सिमकार्ड और पासबुक बरामद की है। एसटीएफ के अनुसार, पकड़े गए आरोपित प्रधानमंत्री मुद्रा लोन और मुद्रा लोन के बारे में विज्ञापन सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। उसके बाद फर्जी नंबरो से काल कर उन लोगों को फोन करते थे जिनको लोन की जरुरत होती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी है, पुलिस को सूचना मिली थी, कि सहस्त्रधारा रोड स्थित अमित विहार कालोनी में किराये के घर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही है। कुछ युवक -युवतियां प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर फर्जी नंबरों से फोन कर लोन लेने के लिए कह रहे है। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस और बीमा के नाम पर दो हजार रूपये मांगे जा रहे थे।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन जालसाज़ों को #UttarakhandPolice STF ने देहरादून स्थित अमर विहार कॉलोनी से पकड़ा।#UKPoliceInNews #UKPoliceFightsCrime #ApraadhParPrahaar pic.twitter.com/SQ4WzDCfJB
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 6, 2023
इसके बाद ये लोग लोगों को मैसेज कर सूचित किया जाता था, कि उनका लोन स्वीकृत किया जा चुका है। लोन की किश्त देने के एवज में लोगों से रिफंडेबल पेमेंट के नाम पर दस हजार रुपये क्यूआर कोड भेजकर मंगवाते थे। एसएसपी ने जानकारी दी, आरोपित लोगों से उनके दस्तावेज मंगवाते थे और उनके नाम पर खाते खुलवाते थे। गिरोह के निशाने पर उत्तेर प्रदेश और बिहार के लोग अधिक रहते थे।