तेलंगाना से दिल को दहलाने देने वाली खबर सामने आई है। हैदराबाद से जुड़े शमशाबाद इलाके में अपने पिता के साथ झोपड़ी में सो रहे साल भर के मासूम को सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्ते उठा ले गए और उसे नोंचकर खा गए। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई है। घटना बुधवार-गुरुवार (31 जनवरी – 1 फरवरी 2024) की रात की बताई जा रही है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आवारा कुत्ते जब मासूम को उठाकर ले गए, तो उसके पास सोये पिता को पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने देखा, कि कुत्तों का एक झुंड एक छोटे बच्चे को नोंच-नोंच कर खा रहा है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बच्चे के पिता को दी। साथ ही इस घटना की जानकारी फोन पर पुलिस को भी दी।
घर में पिता के साथ सो रहा था एक साल का बच्चा, रात में आवारा कुत्ते आए और उठाकर ले गए: नोंच-नोंच कर खा गए#Telangana #StrayDogs https://t.co/xCuja77YjG
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 2, 2024
RGI एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर बाला राजू ने कहा है, कि बच्चे के पिता सूर्य कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जाँच शुरू कर दी गई है। बच्चे के पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं। वह शमशाबाद शहर के राजीव गृहकल्प परिसर के पास एक अस्थायी झोपड़ी में रहते है।
बुधवार की रात वह अपने एक साल के बेटे नागराजू और बीस दिन के एक नवजात के साथ झोपड़ी में सोये हुए थे। इसी दौरान एक कुत्ता झोपड़ी में घुस आया और उनके बड़े बेटे नागराजू को उठाकर ले गया। इसके बाद आवारा कुत्तों ने मिलकर उसे मार दिया। बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1:30 बजे कुछ लोग सूर्य कुमार की झोपड़ी के पास आए और उसे जगाया।
लोगों ने उसे बताया, कि आवारा कुत्तों का एक झुंड बच्चे को खा रहा है। सूर्य कुमार जब जगे तो देखा, कि उनका बड़ा बेटा बिस्तर में नहीं है। पिता बाहर निकलकर आया तो देखा बच्चा मृत पड़ा हुआ था। वहीं आसपास कुत्तों का एक झुंड घूम रहा था। सूर्य कुमार ने पुलिस ने बताया, कि बच्चा रात में दूध पीकर सो गया था। रात लगभग 12 बजे के आसपास वे भी सो गए थे।
उन्होंने पुलिस को बताया, कि उन्हें पता ही नहीं चला कि कब कुत्ते आए और उनके बच्चे को उठाकर ले गए। घटना के वक्त बच्चे की माँ वहाँ मौजूद नहीं थी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें, कि पांच दिन पहले हैदराबाद के मणिकोंडा इलाके में एक किशोर लड़के को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया था और इस दौरान उसे बचाने आई उसकी मां भी घायल हो गई थी।