पाकिस्तान के पेशावर शहर में हुए आत्मघाती हमले में लगभग 30 से अधिक लोगों के धमाके में मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार जुमे की नमाज के दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स ने स्वयं को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। इस आत्मघाती हमले में 50 से अधिक लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। पुलिस घायलों को एंबुलेंस के जरिए लेडी रीडिंग अस्पताल पहुँचा रही है।
दो संदिग्ध हमलावरों ने मस्जिद में घुसने का प्रयास
पेशावर पुलिस के अनुसार, धमाके से पहले किस्सा ख्वानी बाजार में दो संदिग्ध हमलावरों ने मस्जिद में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान संदिग्धों को रोकने के दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के साथ उनका आमना-सामना हो गया। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत हो गई,जबकि दूसरा पुलिसकर्मी घायल बताया जा रहा है।
Atleast 30 people killed and more than 50 injured in a bomb explosion during Friday prayers at a mosque in Peshawar, Pakistan: Geo News pic.twitter.com/ZMaIZ7UVOg
— ANI (@ANI) March 4, 2022
मस्जिद में विस्फोट पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों को एम्बुलेंस और स्थानीय लोगों की मोटरसाइकिल और कारों के जरिए नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। आत्मघाती हमले के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर शुरू दी है। इस धमाके में 10 घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
चंद घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुँची है
जानकारी के अनुसार, अभी तक इस आत्मघाती हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस की जांच टीम धमाके की जगह पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पेशावर के इस क्षेत्र में कई बाजार है, और सामान्यतौर पर जुमे की नमाज के समय इस इलाके में भीड़ बहुत अधिक बढ़ जाती है। उल्लेखनीय है, कि इस धमाके के चंद घंटे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुँची है। अब इस आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान की परेशानी फिर से बढ़नी तय है। बता दें, कि वर्ष 2009 में श्रीलंका टीम पर आतंकी हमले के बाद लगभग दस सालों तक पाकिस्तान में कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ था।