200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपित ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ठग सुकेश ने अपने जीवन पर फिल्म बनाने के लिए फिल्म निर्देशक और लेखक महबूब ऊर्फ बॉबी खान से संपर्क किया था और साथ ही उसे एक महँगी गाड़ी भी गिफ्ट में दी थी।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने किये बयान दर्ज
जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) बॉलीवुड की फिल्म अभिनेत्रियों को जांच के लिए तलब कर चुका है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से महँगी कार लेने के मामले में बॉबी खान से 14 जनवरी को दिल्ली कार्यालय में पूछताछ की थी। खबरों के अनुसार, ED के अधिकारियों ने महबूब खान का बयान दर्ज कर लिया है, और वे यह जानने का प्रयास कर रहे है, कि सुकेश और बॉबी खान के बीच किस प्रकार के उपहार और गाड़ी का आदान-प्रदान हुआ है।
सुकेश की पत्नी लीना ने पैसों को ठिकाने लगाया
ठग सुकेश के साथ उसकी पत्नी लीना पॉल भी ठगी के मामले में जेल में बंद है। बताया जा रहा है, कि धोखाधड़ी के मामलों में सुकेश की पत्नी भी उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती थी। सुकेश लीना की मदद से जेल के अंदर से ठगी का नेटवर्क संचालित कर रहा था। लीना की गिरफ्तारी के बाद ने उसने पूछताछ में बताया, कि वह सुधीर और जोएल नामक दो व्यक्तियों के साथ मिलकर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाती थी।
गिफ्ट में मिली कार बॉबी खान ने आधे दामों में बेचीं
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में यह तथ्य सामने आया, कि फिल्म निर्देशक और लेखक बॉबी खान को ठग सुकेश की पत्नी लीना पॉल ने फिल्म निर्माण के लिए एक बड़ी धनराशि साइनिंग अमाउंट के तौर पर दी थी। इसके साथ इन दोनों ने एक महंगी गाड़ी भी बॉबी खान को गिफ्ट के तौर पर दी। महबूब खान को जल्द इस बात की भनक लग गई, कि लीना पॉल और सुकेश सही इंसान नहीं है। इसके बाद बॉबी खान ने गाड़ी को आधे से भी कम दाम में बेच डाला। इस हरकत से महबूब खान (ED) के रडार पर आ गया।
कौन है महबूब उर्फ बॉबी खान
फिल्म निर्देशक और संवाद लेखक महबूब उर्फ बॉबी खान बॉलीवुड के कोरियोग्राफर अहमद खान का भाई है। बॉबी खान ने लोकप्रिय गायिका सुनिधि चौहान से शादी रचाई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया। बॉबी खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी। इसके बाद बॉबी खान ने कई बॉलीवुड की फिल्मों में बतौर डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया है।