
सुनीता विलियम्स धरती पर सुरक्षित वापस लौटी, (फोटो साभार: X/@NASA_Astronauts)
अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने के बाद इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की आखिरकार धरती पर वापसी हो गई है। भारत समेत पूरी दुनिया के लोग सुनीता विलियम्स के सुरक्षित पृथ्वी पर लौटने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। फिलहाल अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की मेडिकल टीम उनकी सेहत की जांच कर रही है।
सुनीता विलियम्स की पृथ्वी पर सफल वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पोस्ट पर लिखा, “आपका स्वागत है, Crew9 ! धरती ने आपको याद किया। स्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स के अनुभव धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रहा है। सुनीता विलियम्स और Crew 9 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का सही अर्थ क्या है। यह घटना हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।”
Welcome back, #Crew9! The Earth missed you.
Theirs has been a test of grit, courage and the boundless human spirit. Sunita Williams and the #Crew9 astronauts have once again shown us what perseverance truly means. Their unwavering determination in the face of the vast unknown… pic.twitter.com/FkgagekJ7C
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन की बुधवार तड़के फ्लोरिडा के समुद्री क्षेत्र में सफल लैंडिंग हुई है। इसके बाद एक-एक कर चारों अंतरिक्ष यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। बता दें, कि अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के साथ ही नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी नौ महीने के लंबे मिशन के बाद पृथ्वी पर वापस लौटे हैं।
अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकालने के बाद उन्हें 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट माध्यम से जानकारी दी, “ड्रैगन के स्पलैशडाउन की पुष्टि हुई – निक, सुनीता, बुच और एलेक्स, धरती पर स्वागत है!”
Welcome home, @AstroHague, @Astro_Suni, Butch, and Aleks!
Crew-9 splashed down safely in the water off the coast of Florida near Tallahassee on Tuesday, March 18, 2025.
Hague, Gorbunov, Williams, and Wilmore have returned to Earth from a long-duration science expedition… pic.twitter.com/nWdRqaSTTq
— NASA Astronauts (@NASA_Astronauts) March 19, 2025
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार, अंतरिक्ष में एक लंबी अवधि बिताने के बाद पृथ्वी पर लौटने पर प्रारंभिक कुछ घंटे बेहद अहम होते है। इन शुरुआती घंटों में अंतरिक्ष यात्रियों को स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना पड़ता है। डॉक्टरो की टीम द्वारा तत्काल शरीर के महत्वपूर्ण संकेतों का आकलन किया जाता है। वहीं रिहैबिलिटेशन के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के शरीर को पुनः गुरुत्वाकर्षण का अभ्यस्त बनाया जाता है।