भारतीय फिल्म जगत के सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रविवार (2 अक्टूबर, 2022) को रिलीज हो गया है। प्राचीन भारतीय इतिहास रामायण पर आधारित इस फिल्म का टीजर रिलीज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में रिलीज किया गया है।
फिल्म ‘आदिपुरुष’ में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान और सनी सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे है। ‘आदिपुरुष’ को बॉलीवुड फिल्म ‘तानाजी’ के निर्देशक ओम राउत ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में प्रभास को भगवान श्री राम के रूप में जबकि कृति सेनन को माता सीता के रूप में और सैफ अली खान को रावण के रूप में दर्शया गया है।
उल्लेखनीय है, कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ फिल्म के टीजर को निर्माताओं ने अयोध्या में सरयू नदी के बीचो-बीच फिल्म का खास पोस्टर लॉन्च किया गया। इस दौरान पोस्टर पानी से निकलता हुआ ऊपर आया, जिसमें ‘आदिपुरुष’ का अवतार देखने को मिला। टीजर देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक पहुँचे थे।
बता दें, बेहद लंबे वक्त से आदिपुरुष के टीजर का इंतजार कर रहे दर्शक अब काफी मायूस नजर आ रहे है। उल्लेखनीय है, कि साल की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘आदिपुरुष‘ के टीजर को लेकर दर्शेकों में काफी उत्साह था, लेकिन टीजर रिलीज के बाद दर्शक खुश नजर नहीं आ रहे। टीजर रिलीज के बाद से रावण के किरदार को लेकर यूजर्स ने आपत्ती जताई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX इफेक्ट्स को लेकर भी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है।
#Adipurush teaser uses borrowed VFX of typical video games. No character looks Indian. Hanuman et al wear leather like mediaeval Europeans. Sita dresses weirdly in purple giving artificial pose.
Not the way Ramayan exists in minds of Hindus since ages or in scriptures. Avoid. pic.twitter.com/f7HxfFbCy2
— Gems of Bollywood बॉलीवुड के रत्न (@GemsOfBollywood) October 2, 2022
फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बजट के विषय में कहा जा रहा है, कि इस फिल्म का बजट ‘बाहुबली’ से भी ज्यादा होगा। हालाँकि, कुल बजट का आकलन पूरी फिल्म बनने के बाद ही सामने आएगा। ‘आदिपुरुष’ को अगले साल जनवरी में, यानी 12 जनवरी, 2023 को एक साथ देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।