उत्तर प्रदेश के प्राचीनतम नगर वाराणसी में स्थित विवादित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी का मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुँच गया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में वाराणसी कोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और वीडियोग्राफी कराने के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल इस याचिका पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। CJI एनवी रमन्ना ने कहा है, कि वे पहले इससे संबंधित फाइलें देखेंगे, और उसके बाद निर्णय लेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और शीघ्र ही मामले को सूचीबद्ध किया जाएगा। वहीं, विवादित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के समान मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मस्जिद में सर्वे की माँग को लेकर दायर की गई याचिकाओं को स्थानीय कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया है।
सुप्रीम कोर्ट (#SupremeCourt) काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर मामले की सुनवाई के लिए तैयार हो गई है। इस मामले को जल्द ही सूचीबद्ध किया जाएगा। pic.twitter.com/BRUa3gq5iK
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 13, 2022
उल्लेखनीय है, कि सर्वोच्च न्यायालय में अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल कर काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पर सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की अपील की थी। अंजुमन ए इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश होने वाले वकील हुजेफा अहमदी ने कहा, कि हमें तत्काल सुनवाई की जरूरत है, क्योंकि सर्वेक्षण के निर्देश दिए गए है। इस पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा कहा गया, कि अभी फाइलें नहीं देखी है, और बिना फाइलें देखें कोई आदेश जारी नहीं किया जा सकता है।
Plea mentioned before the Supreme Court against a Varanasi court order which allowed the advocate commissioner to survey the Gyanvapi mosque. Supreme Court says it will first look into the files.
— ANI (@ANI) May 13, 2022
सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल स्टे आर्डर जारी करने से इंकार कर दिया। है, हालांकि कोर्ट इस मामले को लेकर जल्द सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़ी यह याचिका वरिष्ठ एडवोकेट हुजेफा अहमदी ने दायर की है। हुजेफा अहमदी ज्ञानवापी केस से नहीं जुड़े है। इससे पहले वह धारा-370, गौरी लंकेश, वन रैंक-वन पेंशन, लॉकडाउन और कश्मीर घाटी से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट के विवादित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सर्वे और वीडियोग्राफी पर रोक लगाने से इंकार के बाद वाराणसी में सर्वे की तैयारी आरंभ हो गई है। सर्वे कल यानी शनिवार (14 मई 2022) से ही शुरू होगा। इस दौरान शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए वाराणसी प्रशासन ने आज दोनों समुदाय के लोगों के साथ अहम बैठक की। बैठक के बाद वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, कि कल से एडवोकेट कोर्ट कमिश्नर द्वारा कमीशन की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। डीएम वाराणसी ने मीडिया को बताया, कि सर्वे को लेकर सभी पक्षों के साथ बात हुई है। सबसे शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है।